नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। नए साल की बहुप्रतीक्षित फिल्म स्काई फोर्स गौरव, सम्मान और बलिदान की एक रोमांचक कहानी है। जो कि, गणतंत्र दिवस यानी 24 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। स्काई फोर्स से अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया का मोशन पोस्टर पहले ही जारी किया जा चुका है। हाल ही में निर्माताओं ने फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। यह फिल्म भारत के पाकिस्तान पर जवाबी हमले पर आधारित है।
सच्ची घटना पर आधारित है फिल्म
यह फिल्म भारत द्वारा पाकिस्तान के सर्गोधा एयरबेस पर किए गए जवाबी हमले पर आधारित है। 1965 में भारतीय और पाकिस्तानी वायु सेनाओं के बीच सीधी भिड़ंत हुई थी। 6 सितंबर को पाकिस्तान ने पठानकोट और हलवारा एयरबेस पर हमला किया था, जिसके बाद भारतीय वायु सेना ने सर्गोधा पर हमला किया। उस समय सर्गोधा को एशिया के सबसे मजबूत एयरबेसों में से एक माना जाता था। इसके बाद भारतीय पायलटों ने अगले दिन हमला कर पाकिस्तान के सबसे सुरक्षित एयरबेस को भारी नुकसान पहुंचाया था। यह घटना महत्वपूर्ण है क्योंकि भारतीय वायु सेना ने इस युद्ध में शहीद हुए एक पायलट को मरणोपरांत महावीर चक्र से सम्मानित किया था।
इस फिल्म से वीर पहाड़िया का होने जा रहा डेब्यू
इस फिल्म का ट्रेलर काफी शानदार है और इसमें दमदार डायलॉग भी सुनने को मिले हैं। इस फिल्म से वीर पहारिया का डेब्यू होने जा रहा है। फिल्म में वह स्क्वॉड्रन लीडर अजमादा बोप्पय्या देवय्या की महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं, जिन्हें युद्ध के मैदान में अपने बलिदान और अपनी टीम के साथियों की जान बचाने के लिए महा वीर चक्र से सम्मानित किया गया था। इस फिल्म में निम्रत कौर और सारा अली खान भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म का निर्देशन संदीप केवलानी और अभिषेक अनिल कपूर ने किया है, और यह दिनेश विजान द्वारा निर्मित है।