जनवाणी संवाददाता |
शामली: सैंट आरसी ग्रुप आफ कॉलेज में बीएड द्वितीय वर्ष के 196 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन का वितरण किया गया।
शनिवार को कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज ग्रुप के चेयरमैन अरविंद संगल, सचिव नंद किशोर मित्तल, प्राचार्य सतेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्जवलित करके किया। मुख्य अतिथि नपा के पूर्व चेयरमैन अरविंद संगल ने बीएड के छात्र- छात्राओं को स्मार्टफोन वितरण के दौरान कहा आप सभी छात्र जल्द शिक्षक बनने जा रहे हैं।
सरकार का उद्देश्य शिक्षकों में नई तकनीकी द्वारा शिक्षण कौशल का विकास करके शिक्षण को प्रभावशाली बनाना है जिससे नवभारत का निर्माण हो सके। इस अवसर पर अरविन्द बालियान, गौरव शर्मा, भानू कांबोज, कविता जांगड़ा ,मोहित कुमार, सोनू मलिक, गरिमा शर्मा, उत्तरा शर्मा, कविता विश्वकर्मा, अनुज मलिक, श्रेया, शालू, शर्मिष्ठा, आयुषी, इकराम, दिनेश आदि उपस्थित रहे।