- मेरठ से पहुंची वन विभाग की टीम ने किया घंटों की मशक्कत के बाद किया काबू
जनवाणी संवाददाता |
रोहटा: सोमवार को थाना परिसर स्थित बीआरसी कार्यालय की रसोई में सांप निकलने से हड़कंप मच गया और कर्मचारी बीआरसी छोड़कर भाग निकले। हालांकि बाद में सूचना पर मेरठ से पहुंचे युवक ने सांप को कड़ी मशक्कत करके काबू पा लिया। जिसे बाद में वन विभाग को सौंप दिया गया।
सांप निकलने के घटना को लेकर थाना परिसर में भी हड़कंप मचा रहा। जानकारी के मुताबिक बीआरसी कार्यालय व थाना परिसर आमने-सामने मिले हुए हैं। इसमें बीआरसी कार्यालय के रसोई में सोमवार को कर्मचारी काम कर रहे थे। इसी दौरान में लंबा सांप दिखाई दिया। इसे देखकर वे सहम गए और बीआरसी छोड़कर थाने में जा घुसे।उसके बाद कर्मचारियों शिक्षा विभाग के अफसरों को सूचना दी। जहां से विभाग की टीम से नौशाद नाम का युवक पहुंचा और कड़ी मशक्कत करके लगभग 6 फीट लंबे सांप को काबू कर लिया।