Tuesday, January 14, 2025
- Advertisement -

टीवी कलाकारों ने किया देश के जवानों के जज्बे को सलाम

Senayvani 5


26 जनवरी, 2022 को भारत के 73वें गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस गौरवशाली दिन का उत्सव मनाने के लिये एण्डटीवी के कलाकारों, ने हर फ्रंटलाइन वर्कर और देश के जवानों के जज्बे को सलाम किया।
तेज सप्रू, एंडटीवी के ‘बाल शिव’ से प्रजापति दक्ष कहते हैं, ‘मुझे लगता है कि भारत एकमात्र ऐसा देश है जो वास्तव में विविधता में एकता को परिभाषित करता है। गणतंत्र दिवस स्वतंत्र भारत की भावना का प्रतिनिधित्व करता है और मैं सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देता हूं। इस अवसर पर, आइये हम अपने वीर स्वतंत्रता सेनानियों के प्रयासों को व्यर्थ न जाने देने का संकल्प लें और कठोर परिस्थितियों में देश और इसकी सीमा की सेवा और रक्षा करने वाले हमारे जवानों के जज्बे को सलाम करें।

हाल ही में एण्डटीवी के ‘घर एक मंदिर-कृपा अग्रसेन महाराज की’ में संध्या गुप्ता के रूप में शामिल होने वाली इशिता गांगुली कहती हैं, ‘गणतंत्र दिवस हमेशा मेरे दिल को बहुत गर्व से भर देता है। हमारा देश सबसे महान है और इस गणतंत्र दिवस पर मैं सभी से यह गुजारिश करती हूं कि इसे और बेहतर बनाने का प्रयास करें।’

अकांक्षा शर्मा ऊर्फ एण्डटीवी के ‘और भई क्या चल रहा है?’ से सकीना मिर्जा कहती हैं, ‘मुझे अपने पूरे परिवार के साथ टेलीविजन पर गणतंत्र दिवस परेड देखना बहुत पसंद है। हमारे परिवार के लिए इसे टीवी पर लाइव देखना जैसे एक रस्म की तरह है। मैं हर नागरिक को गणतंत्र दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देती हूं!’ योगेश त्रिपाठी ऊर्फ एण्डटीवी के ‘हप्पू की उलटन पलटन’ के दरोगा हप्पू सिंह कहते हैं, ‘गणतंत्र दिवस भारतीय संविधान की स्थापना की प्रक्रिया की याद दिलाता है। इस दिन, मैं अपने सभी योद्धाओं और हमारे फ्रंटलाइन वर्कर्स को उनकी अदम्य भावना, धैर्य और हमारी रक्षा और सुरक्षा के लिये उन्हें सलाम करता हूं। सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं।’

रोहिताश्व गौड़ ऊर्फ एण्डटीवी के ‘भाबीजी घर पर हैं’ के मनमोहन तिवारी कहते हैं, ‘ मैं उन स्वतंत्रता सेनानियों और फ्रंटलाइन योद्धाओं को सलाम करता हूं, जिन्होंने इस महामारी के दौरान जीवन बचाने और यह सुनिश्चित करने के लिये चैबीसों घंटे काम किया है कि हम अपने घरों में सुरक्षित रह सकें। जय हिन्द!’


janwani address 42

What’s your Reaction?
+1
0
+1
3
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Latest Job: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने इस पद पर निकाली भर्ती, इस प्रक्रिया से करें आवेदन

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img