मेष – Ace of Discs (Pentacles)
व्यापार की स्थिति अच्छी होगी और कोई व्यापार करने के अवसर आपके समक्ष स्वयं आयेंगे, मन शांत रहेगा। खानपान सही रखें, सावधानी से वाहन चलायें। बंदरों को गुड़, चने खिलायें, लाभ होगा।
वृष – The Empress
श्री लक्ष्मी जी की कृपा आप पर हो रही है। धन का आगमन होगा, घर में सुविधा की वस्तु आयेगी। किसी से विवाद करने से बचें और अपने व्यवहार को कुशल रखे। बच्चों को मिठाई बांटे।
मिथुन – Blessing of Ganesha
श्री गणेश जी की असीम कृपा दृष्टि बनी हुई है। आपका सोचा हुआ कार्य कुशलता से सम्पन्न हो जायेगा। आपकी सभी प्रकार की चिंताएं दूर होंगी। गणेश जी को दुर्वा घास अर्पित करें।
कर्क – The Sun
मन शांत रहेगा, आपकी योजनाओं को सही दिशा मिलेगी। राहु और केतु दोनों गृह आपके अनुकूल है। इन्हीं के कारण आपके कार्यों की विघ्न बाधा सब दूर हो जायेगी और स्वत: ही धन आपके पास आयेगा। गायों को हल्दी, गुड़ खिलायें।
सिंह – Two of Arrows
वाद-विवाद से बचे हो सके तो शांत रहने का प्रयास करें। क्रोध पर नियंत्रण रखें, काम से जी न चुरायें, लगन से अपने कार्यों पर ध्यान रखें, संयमित व्यायाम करें और सात्विक भोजन करें। चने की दाल (भिगोकर) बिजार को खिलायें, लाभ होगा।
कन्या – Death (A)
बहुत समय से जो परिस्थितियां चल रही थी। वह सब परिवर्तन में आ रही है। जो भी कुछ अभिन्न हो रहा था। अब आपके अनुकूल हो जायेगा। श्रीविष्णु जी का स्मरण करें और गुड़ गायों को खिलायें, लाभ होगा।
तुला – Blessing of Babaji
आप आजकल बहुत उदास, परेशानियों से घिरे हो। आप अपने कार्यों में विघ्न बांधाओं से छुटकारा पाना चाह रहे हो। नित्य आशा निराशा के रहते हो। अपने रोजमर्या के कार्य कर रहे हो। हनुमान चालिसा का शाम को पाठ करें।
वृश्चिक – The Hermit
खुशी पाने के लिए आप आतुर हों। बेशक आपको खुशियां मिलेगी, परन्तु आप अपने पितरों की स्मृति में अन्य दान करो और गायत्री मंत्र सुबह-शाम करें, लाभ के साथ आपको खुशियां भी मिलेगी।
धनु – Queen of Lotuses
आपका समय अच्छा चल रहा है। इसी समय पर यदि आप अपने आपके लिए जो भी कुछ चाहोंगे स्वत: हो जायेगा, लाभ उठाये। कुछ विश्वनीय लोग आपको सही मार्ग दर्शन करायेंगे और मदद भी देंगे। गायों को हरा चारा खिलायें।
मकर – Eight of Arrows (Swords)
आप थोड़ा संयम से रहे। किसी से वार्तालाप करते समय अपनी वाणी को नियंत्रण में रखे। किसी के साथ अभद्र व्यवहार न करें। आपका समय अभी प्रतिकूल चल रहा है। कहीं पैसा इनवेस्ट करने से पहले सोच-विचार कर लें।
कुंभ – Four of Staves (Wands)
आप कुछ दिनों से अशांत चल रहे हैं। शांत रहने के लिए ओम नम: शिवाय: का जाप हर समय करें। चलते-फिरते कार्यरत रहते हुए भी यदि आप शेयर आदि में पैसा लगा रहे हैं तो न लगायें। आपके लिए अभी ठीक नहीं है।
मीन – Five of Staves (Wands)
यह समय आपके लिए कहीं जगहों पर अनुकूल रहेगा। व्यवसाय में अच्छा मुनाफा दिखाई दे रहा है। आप अपने पुराने मित्रों को खूब एन्जॉय करोंगे। आपके सभी कार्यों को आप कुशलता से कर पाओगे। शिवलिंग को जल दूध, चीनी का अभिषेक करें।