Home Uttar Pradesh News गाज़ियाबाद Ghaziabad News: बेटे ने दो दोस्तों के साथ मिलकर की थी मां...

Ghaziabad News: बेटे ने दो दोस्तों के साथ मिलकर की थी मां संगीता की हत्या, तीनों गिरफ्तार

0

जनवाणी ब्यूरो |

गाजियाबाद: ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र में तीन अक्टूबर की रात ग्राम मंडोला में स्थित गैस एजेंसी के पीछे संगीता नामक महिला की सिर पर चोट पहुंचाकर की गई हत्या का पुलिस ने गुरुवार को खुलासा कर दिया। पुलिस ने बताया कि दरअसल महिला की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि संगीता के पुत्र सुधीर उर्फ़ मोहित उर्फ चुल्लक ने अपने दो दोस्तों सचिन त्यागी उर्फ चूहा एवं अंकित उर्फ गुर्दा निवासी ग्राम मंडोला थाना ट्रॉनिका सिटी के साथ मिलकर की थी। इसका कारण यह रहा की सुधीर को 20 हजार रूपए की जरूरत थी।

जिस पर उसने यह रकम अपनी मां से मांगी थी। पेस न देकर संगीता ने बेटे को बुरा-भला और नकारा कहा था। इसके साथ ही मकान को बड़े बेटे के नाम करने की धमकी दी थी। जिससे क्रोधित होकर सुधीर ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर मां की हत्या की थी। 3 अक्टूबर की रात मां संगीता को सुधीर दोस्त सचिन त्यागी की बाइक पर लेकर घटनास्थल पर पहुंचा था।

जहां पहले से ही सचिन त्यागी और अंकित मौजूद थे। सुधीर और अंकित ने संगीता को पकड़ लिया था, जबकि सचिन त्यागी ने एट उठाकर संगीता के सिर में दे मारी थी। जिससे उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने बताया कि हत्याकांड वाले दिन से ही पुलिस मामले को सुलझाने में लगी हुई थी। जिसके चलते उसे सफलता मिल गई। बताया कि सुधीर का एक बड़ा भाई है और बहन है। बड़ा भाई अपने परिवार के साथ दिल्ली में रहता है, जबकि पापा हापुड़ में प्राइवेट नौकरी करते हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Exit mobile version