Home TREANDING डीके मोदी के कारनामों से गहराये विवाद में मिली जमानत, बेटे कपिल...

डीके मोदी के कारनामों से गहराये विवाद में मिली जमानत, बेटे कपिल ने पिता डीके मोदी के खिलाफ खोला मोर्चा

0
  • पासपोर्ट प्रकरण, लीज की भूमि बेचे जाने, मोदी काम्पलेक्स को लेकर बैठी जांच

    संजय तिवारी |

मोदीनगर: मोदी रबर कंपनी के यहाँ मोदी भवन परिसर में स्थित आफिस एवं गेस्ट हाउस को खाली नहीं करने के विवादित मामले में आखिरकार डा. केएन मोदी फाउंडेशन के चेयरमैन डा. डीके मोदी घिरते नजर आ रहे हैं। इस मामले में डा. डीके मोदी को मंगलवार को जिला न्यायालय की कोर्ट में आत्मसर्मपण करना पडा। पांच घंटे तक अदालत परिसर में रहने के बाद उन्हें न्यायालय ने जमानत दी। इसके अलावा फाउंडेशन के उच्च प्रबंधक रहे मेघराज शर्मा के पासपोर्ट प्रकरण, लीज की भूमि बेचे जाने सहित निजी विश्वविद्यालय खोले जाने के विवाद गहराते जा रहे हैं। सम्पत्तियों को खुर्द बुर्द कर बेचे जाने को लेकर उनके बेटे कपिल मोदी ने भी मोर्चा खोल दिया है। अधिकारियों से शिकायत कर जांच की मांग उठाई गई है।

डा केएन मोदी फाउंडेशन के चेयरमैन जब वर्ष 1976 में मोदी रबर कंपनी के प्रेसीडेंट पद पर आसीन थे तो उन्हें यहां मोदी भवन परिसर में कंपनी की ओर से एक आफिस और एक गेस्ट हाउस आंवटित हुआ था। कंपनी से जब वह वर्ष 1987 में सेवानिवृत्त हुये तो कंपनी ने उन्हे नोटिस जारी कर आंवटित आफिस व गेस्ट हाउस को खाली करने को कहा। अभियोजन के अनुसार वर्ष 2019 में मोदी रबर कंपनी से जुडा विवाद मेरठ की स्पेशल सीजेएम कोर्ट में पहुंच गया।

कंपनी एक्ट के तहत डा डीके मोदी के खिलाफ केस दर्ज हो गया। डीके मोदी ने जिला न्यायालय से राहत पाने के लिये वर्ष 2023 में हाई कोर्ट में रिट दायर की, निरस्त होने बाद फिर डा डीके मोदी सुप्रीम कोर्ट पहुंचे। वहां से राहत नहीं मिली, फिर मंगलवार को जिला न्यायालय में आखिरकार आत्मसर्मपण करने को मजबूर होना पडा। स्पेशल सीजेएम शैलेश पांडेय की अदालत में आत्मसमर्पण होने के पांच घंटे बाद उन्हें जमानत पर रिहा किया गया।

विवादों से पुराना नाता है डा डीके मोदी का

तीन वर्ष पूर्व डा डीके मोदी के नजदीकी रहे उच्चप्रबंधक रहे मेघराज शर्मा को पासपोर्ट फर्जीवाडा कर बनाने के मामले में जेल जाना पडा था। मूलत: नेपाल निवासी होने के बावजूद मेघराज शर्मा ने भारतीय नागरिकता के फर्जी कागजात प्रस्तुत कर पासपोर्ट बनवाया था। वर्ष 2021 में उस दौरान खुफिया विभाग व पुलिस की ओर से दर्ज पासपोर्ट के फर्जी प्रकरण में डा डीके मोदी की संलिप्तता सामने आने पर कोर्ट ने उन्हे विदेश जाने पर रोक लगा रखी है। यह प्रकरण भी कोर्ट में विचाराधीन है।

ट्रस्ट व सोसाइटी में हेराफेरी ओर लीज की भूमि बेचने पर बेटे ने खोला फ्रंट

डा डीके मोदी के कारनामों पर उनके स्वयं बेटे कपिल मोदी एडवोकेट ने ही अब फ्रंट खोल रखा है। जिस कारण उनकी निजी विश्वविद्यालय खोले जाने की कवायद पर तीन वर्षो से ग्रहण लगा हुआ है। कपिल मोदी ने अपने दादा स्व. डा केएन मोदी के ट्रस्ट व सोसायटी के कागजों में हेराफेरी कर कोठियां, आवास, चल अचल सम्पत्तियां बेचे जाने को लेकर अपने पिता डा डीके मोदी पर कई गंभीर आरोप लगाये हैं। निर्वतमान जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की ओर से उस प्रकरण में जांच के लिये गठित कमेटी जांच कर रही है। मोदी स्पिनिंग एवं विविंग मिल्स की लीज की भूमि बेचे जाने का विवादों में भी घिरे हुये डा डीके मोदी अब फिर एक बार न्यायालय से जमानत पर रिहा हुये हैं। बहरहाल, डा डीके मोदी के विवादों में घिरने के बाद से उनके प्रबंधकों के बीच खलबली मची हुई है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Exit mobile version