- वोटरों को घर बुलाकर वितरित कर रहे थे अवैध शराब
जनवाणी संवाददाता |
कांधला: वोटरों को लुभाने के लिए प्रधान पद के प्रत्याशी पुत्र द्वारा वितरित की जा रही शराब को पुलिस ने जब्द कर लिया। पुलिस ने प्रत्याशी पुत्र के साथ एक अन्य युवक को गिरफ्तार कर करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत आचार सहिता लगी हुई है।
शनिवार की रात्रि पुलिस को सूचना मिली कि विकास खंड के गांव इस्लामपुर घसौली में प्रधान पद की प्रत्याशी मीना वोटरों को प्रलोभन के लिए गांव में शराब वितरित करा रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छापेमारी की तो गांव में प्रधान पद प्रत्याशी मीना का पुत्र इंतजार पुत्र तमसू अपने समर्थकों के साथ गांव के वोटरों को अपने घर बुलाकर शराब वितरित कर रहा था।
पुलिस को आता देख सभी लोग फरार हो गए। पुलिस ने मौके से प्रत्याशी पुत्र इंतजार को 23 पेटी अवैध देशी व अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।