नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘हाउसफुल 5’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है। फिल्म की सफलता के चलते उनके बेटे अभिषेक बच्चन भी चर्चा में आ गए हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने अपने बच्चों के प्रति बराबरी के व्यवहार की बात दोहराई थी। अमिताभ और जया बच्चन कई मौकों पर यह कह चुके हैं कि उन्होंने अपने बेटे अभिषेक और बेटी श्वेता की परवरिश में कभी कोई भेदभाव नहीं किया। ऐसे में चलिए जानते है कि अमिताभ बच्चन के बाद उनकी संपत्ति का असली हकदार कौन होगा।
अमिताभ बच्चन ऐसे करेंगे जायदाद का बंटवारा
साल 2011 में बातचीत के दौरान अमिताभ बच्चन ने कहा था ‘जब मेरा निधन हो जाएगा, तब जो भी मेरे पास बचेगा उसमें से आधा मेरे बेटे और बेटी में बंटेगा। इसमें कोई भेदभाव नहीं होगा। जया और मैंने बहुत पहले ही इस बात पर फैसला कर लिया था। हर कोई कहता है कि बेटी पराया धन होती है। वह पति के घर जाती है लेकिन मेरी नजर में वह मेरी बेटी है। उसके भी वही हक हैं जो अभिषेक के हैं।’
अमिताभ बच्चन के पास है इतनी प्रॉपर्टी
इंडिया रिच लिस्ट के मुताबिक अमिताभ बच्चन और उनके परिवार के पास लगभग 1600 करोड़ की संपत्ति है। एक रिपोर्ट के मुताबिक अमिताभ बच्चन ने अपना पुराना घर प्रतीक्षा को अपनी बेटी श्वेता बच्चन को दे दिया है। इसकी कीमत लगभग 50 करोड़ थी। उनके पास मुंबई, अयोध्या, पावना और पुणे में कई दूसरी प्रॉपर्टी भी हैं।
‘कल्कि 2898 एडी’ में नजर आए थे अमिताभ बच्चन
फिलहाल अमिताभ बच्चन अपने बंगला ‘जलसा’ में रहते हैं। काम की बात करें तो अमिताभ बच्चन हाल ही में फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ में नजर आए थे।