Monday, July 8, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh Newsसोनभद्र के दो डॉक्टर निलंबित

सोनभद्र के दो डॉक्टर निलंबित

- Advertisement -
  • पैसे लेकर फर्जी मेडिकल रिपोर्ट तैयार करने का आरोप

  • शिकायत के बाद डिप्टी सीएम ने कराई जांच

जनवाणी ब्यूरो |

लखनऊ: पैसे लेकर फर्जी मेडिकल रिपोर्ट बनाने और कार्यों के प्रति उदासीनता बरतने के आरोपी डॉक्टरों पर आखिरकार गाज गिर गई। सोनभद्र के दो डॉक्टरों को निलंबित करने की संस्तुति कर दी गई है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि दोषी डॉक्टरों पर कठोर कार्रवाई होगी।

सोनभद्र जिला संयुक्त चिकित्सालय में बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. पूर्णेन्दु शेखर सिंह व डॉ. दया शंकर की तैनाती है। इन डॉक्टरों पर पैसे लेकर फर्जी मेडिकल बनाए जाने के गंभीर आरोप लगाए गए थे। शिकायत के बाद भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।

इसमें डॉ. पुर्णेन्द्र शेखर सिंह व डॉ. दयाशंकर का नाम मेडिकल रिपोर्ट पर हस्ताक्षर करने का मामला प्रकाश में आया। गलत मेडिकल रिपोर्ट तैयार करने के गंभीर आरोप लगे। जांच के बाद इन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा है कि स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्थाओं को पारदर्शी बनाया जा रहा है। सेवाओं को ऑनलाइन किया जा रहा है ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ियों को रोका जा सके। डॉक्टर ईमानदारी से काम करें।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments