नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन है। बॉलीवुड इंडस्ट्री के किंग खान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जवान’ को लेकर सुर्ख़ियों में हैं। हाल ही में जवान का प्रीव्यू रिलीज हुआ था जिसे नॉर्थ से लेकर साउथ बेल्ट तक के लोगों ने काफी अच्छा रिस्पॉन्स दिया है। वहीं अब मेकर्स ने नया पोस्टर जारी किया है, जो कि इंटरनेट वर्ल्ड में तेजी से वायरल हो रहा है।
फिल्म ‘जवान’ के मेकर्स ने विजय सेतुपति का लुक जारी कर फैन्स को बड़ा सरप्राइज दे दिया है। रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने विजय सेतुपति का पोस्टर साझा करते हुए लिखा, “तैयार हों या न हों, विनाश आ गया है!” मेकर्स ने विजय सेतुपति को टैग किया है। वहीं, मेकर्स ने आगे कहा कि जवान का जवान प्रिव्यू अभी जारी! जवान दुनिया भर में 7 सितंबर 2023 को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी।
https://www.instagram.com/p/CvEfnjgtCw0/?utm_source=ig_web_copy_link&igshid=MzRlODBiNWFlZA==
बता दें कि एटली द्वारा निर्देशित फिल्म जवान 7 सितंबर को दुनिया भर के सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज होगी। शाहरुख और विजय के अलावा नयनतारा भी फिल्म का हिस्सा हैं। फिल्म में दीपिका पादुकोण की भी विशेष भूमिका है। फिल्म में प्रियामणि, सान्या मल्होत्रा और रिधि डोगरा भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगी।
What’s your Reaction?
+1
+1
2
+1
+1
+1
+1
+1