- आंध्र प्रदेश से पुत्र के साथ मायके हस्तिनापुर लौटने के बाद चोरों ने दिया अंजाम
जनवाणी संवाददाता |
मवाना: आंध्र प्रदेश से अपने मायके हस्तिनापुर आ रहे मां-बेटे के बस में रखे बैग से चोरों ने डेढ़ लाख रूपये के सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर लिये और फरार हो गये। मामले की जानकारी साउथ इंडियन महिला को हस्तिनापुर बस स्टैंड पर उतरने के बाद पता लगा।
पीड़ित महिला ने बताया कि दो युवक मवाना के फलावदा चौक पर उतरे थे जिसके बाद घटना की जानकारी पीड़ित साउथ इंडियन महिला ने थाना मवाना पहुंचकर घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली, लेकिन कोई सफलता हासिल नहीं हुई। पीड़िता ने चोरों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।
आंध्र प्रदेश निवासी साउथ इंडियन महिला एम पापामा पत्नी एम अरैया का मायके हस्तिनापुर में है। शनिवार दोपहर साउथ इंडियन महिला एम पापामा अपने पुत्र एम मोहन के साथ दिल्ली से हस्तिनापुर रोडवेज बस से जा रहे थ। बस में सवार उनके पास बैठे दो युवकों ने मां बेटे को अपने झांसे में लेकर बैग को अपने सीट के नीचे रखवा दिया।
पीड़िता ने थाने में दी तहरीर में बताया कि रोडवेज बस में सवार युवक मेरठ से मवाना उनके साथ पहुंच गये और बैग में रखे मिनी पर्स में रखी पांच सोने की अंगूठी, कुंडल, नथनी व चांदी की तगड़ी आदि सोने चांदी के जेवर पर हाथ साफ कर दिया और फरार हो गये। साउथ इंडियन महिला ने बताया कि उसका करीब डेढ़ लाख के जेवर चोरी हुए है।
पीड़िता को घटना की जानकारी हस्तिनापुर बस स्टैंड पर पहुंचने पर लगी तो उसके पैरों की जमीन खिसक गई। पीड़िता ने शक जाहिर करते हुए मवाना थाना पहुंची और घटना की जानकारी थाना प्रभारी सतीश कुमार को दी। पुलिस ने टीम भेजकर आसपास व्यापारियों की दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।
पीड़िता ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। थाना प्रभारी सतीश कुमार का कहना है कि महिला पहले दिल्ली से मेरठ पहुंची थी और उसके बाद रोडवेज बस स्टैंड पर दो युवकों से सहायता लेकर हस्तिनापुर के लिये रवाना हो गई। मवाना में महिला के साथ ऐसी कोई घटना नहीं हुई है। मामला मेरठ से जुडेÞ होने की संभावना है फिलहाल जांच बतौर पीड़िता की तहरीर ले ली गई है।