- नोएडा के बजाय मेरठ के मिमहेंस अस्पताल में हुआ उपचार
- एडीजी, आईजी समेत सभी पुलिस अधिकारी पहुंचे
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: बिजनौर के एसपी दिनेश कुमार सिंह की बुधवार की देर शाम अचानक तबीयत बिगड़ गई और पैरालिसिस अटैक पड़ गया। आनन फानन में बिजनौर के डाक्टर और सीओ सिटी एसपी को लेकर मेरठ से नोएडा के लिये निकले,
लेकिन हालत ज्यादा न बिगड़े इस कारण यूनिवर्सिटी रोड स्थित मिमहेंस अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका उपचार चल रहा है। एसपी के बीमार होने की सूचना मिलते ही एडीजी, आईजी, एसपी ट्रैफिक समेत तमाम पुलिस अधिकारी अस्पताल गए और उपचार की जानकारी ली।
बिजनौर के एसपी दिनेश सिंह की शाम साढ़े सात बजे के करीब अचानक तबीयत खराब हुई। उन्होंने इसकी जानकारी डा. नीरज चौधरी को दी। डाक्टर ने जब चेकअप किया तो पैरालिसिस का संदेह व्यक्त किया। हालत ज्यादा खराब न हो तय किया गया कि नोएडा में इलाज कराया जाए।
इसके लिये ग्रीन कोरिडोर बनाने का निर्णय लिया गया, लेकिन समय कम होने के कारण ग्रीन कोरिडोर नहीं बना। बिजनौर के सीओ सिटी अनिल सिंह आदि लोग एसपी दिनेश सिंह को लेकर नोएडा के लिये निकले लेकिन बाद में मेरठ में मिमहेंस में इलाज कराने का निर्णय लिया गया।
थोड़ी देर में एसपी बिजनौर को मिमहेंस में डा. अरुण शर्मा के पास ले जाया गया। जहां उनको भर्ती कर लिया गया। एसपी बिजनौर के भर्ती होेने की खबर लगते ही एडीजी राजीव सभरवाल, आईजी प्रवीण कुमार, एसपी ट्रैफिक जितेंद्र श्रीवास्तव समेत तमाम लोग अस्पताल पहुंचे और डाक्टर से इलाज के बारे में बातचीत की।