जनवाणी ब्यूरो |
बिजनौर: पुलिस लाइन्स में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक डा.धर्मवीर सिंह ने बताया कि 29 मई की रात्रि मौहम्मद अली पुत्र मशरफ अली निवासी वेड़ा खुर्द नूरपुर की पीएनबी बैंक के पास स्थित एमए इलेक्ट्रीकल्स की दुकान का अज्ञात चोरों द्वारा ताला तोड़कर दुकान में रखे कूलर, फ्रिज आदि सामान व गल्ले में रखे 15 हजार रूपए चोरी कर लिये गए थे।
आपके सितारे क्या कहते है देखिए अपना साप्ताहिक राशिफल 29 May To 04 June 2022
तहरीर के आधार पर थाना नूरपुर में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। इस मामले मेें नूरपुर पुलिस द्वारा मंगलवार को चैकिंग के दौरान ग्राम गौहाबर नहर के पुल शिवाला कला मार्ग पर चोरों को पकड़ने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिये।
पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी कर सायम पुत्र अकील निवासी मोहल्ला करूला जयन्तीपुर पुलिस चौकी के पीछे थाना मझौला जनपद मुरादाबाद व वसीम पुत्र सलीम निवासी मौ. करूला गली नम्बर आठ कटघर जनपद मुरादाबाद को एक अवैध तमंचे मय जिन्दा व खोखा कारतूस तथा एक चाकू सहित गिरफ्तार किया गया।
पूरी खबर के लिए जनवाणी पढे