- मेरठ-हापुड़ लोकसभा प्रत्याशी के रूप में अतुल का नाम किया फाइनल
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने सोमवार की रात में मेरठ-हापुड़ लोकसभा प्रत्याशी के रूप में अतुल प्रधान का नाम फाइनल कर दिया। अतुल प्रधान पर ही सपा मुखिया ने विश्वास जताया हैं। हालांकि सपा पहले यहां पर भानु प्रताप सिंह का टिकट घोषित कर चुकी थी, लेकिन बीच में उनके टिकट कटने की बात सामने आयी थी। अधिकृत सूचना सपा की तरफ से नहीं दी गई, लेकिन मीडिया में ये अगले दिन से ही टिकट कटने की बात चल रही थी।
बीच में भानु प्रताप सिंह ने एक वीडियो भी वायरल किया था, जिसमें खुद का टिकट होने की बात कही गई थी। कई पार्टी नेता टिकट लाइन में लगे हुए थे। सोमवार की देर रात में सपा की एक और सूची आ गई, जिसमें सरधना से सपा के विधायक अतुल प्रधान को मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट से प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में उतार दिया हैं। अतुल प्रधान पर सपा मुखिया ने विश्वास जताकर पार्टी के कई नेताओं को बड़ा झटका दे दिया हैं।
शहर विधायक रफीक अंसारी भी सोमवार को नामांकन करने के लिए पर्चा खरीदकर ले गए थे। कई नेताओं की योजनाओं पर पानी फिर गया हैं। अतुल प्रधान की पत्नी सीमा प्रधान भी पिछला मेयर का चुनाव सपा के टिकट पर लड़ चकी हैं, जो हार गई थी। सीमा प्रधान उससे पहले जिला पंचायत अध्यक्ष भी रह चुकी हैं।