- सपा नगर अध्यक्ष सहित पदाधिकारियों को किया नजरबंद
जनवाणी संवाददाता |
नूरपुर: सपा प्रमुख अखिलेश यादव के आह्वान पर स्थानीय सपाइयों द्वारा किसान आंदोलन के समर्थन में निकाली जाने वाली किसान यात्रा को पुलिस ने नहीं निकलने दिया। चेरयपर्सन पति, सपा नगर अध्यक्ष व जिलापाध्यक्ष को पुलिस ने घर पर ही नजरबंद कर दिया। विधायक तथा सपा जिलाध्यक्ष ने एसडीएम चांदपुर को ज्ञापन सौंपा।
किसान आंदोलन के पक्ष में सपा विधायक नईमुल हसन के नेतृत्च में निकाली जाने वाली किसान यात्रा को लेकर पुलिस सुबह से ही सक्रिय हो गई थी। चेयरपर्सन पति इरशाद अली अंसारी, सपा नगरध्यक्ष नफीस मंसूरी तथा जिला उपाध्यक्ष सत्यवीर यादव को सुबह से ही पुलिस ने उनके आवास पर ही नजरबंद कर दिया था। दोपहर लगभग 12 बजे स्योहारा मार्ग स्थित सपा कार्यालस से नूरपुर विधायक नईमुल हसन तथा सपा जिलाध्यक्ष राशिद हुसैन किसान यात्रा के लिए बाहर निकले तो वहां मौजूद भारी पुलिस बल ने उन्हे रोक लिया।
विरोध करते हुए सपाई सड़क किनारे धरने पर बैठ गये तथा सरकार विरोधी नारेबाजी करने लगे। विधायक नईमुल हसन ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार दमनकारी नीति पर चल रही है तथा किसानों की आवाज दबाने पर तुली है। इसके बाद राष्ट्रपति के नाम संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम चांदपुर कुंवर वीरेंद्र मौर्य को सौंपा गया।
ज्ञापन में कहा गया कि देश के अन्नदाताओं की चिंता भाजपा सरकार नही कर रही है। उन्होने कहा कि आंदोलन कर रहे किसानों को गुंडे तथा आंतकवादी बताया जा रहा है। उन्होने कहा कि कारपोरेट घरानों के फायदे के लिए बनाये गये कृषि कानून को तुरंत वापस लिया जाना चाहिए।
ज्ञापन देने वालों में विधायक नईमुल हसन, जिलाध्यक्ष राशिद हुसैन, पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल यादव, सत्यवीर यादव, लोकेश भारद्वाज, विपिन यादव, सलीम अंसारी, आजम मकरानी, मुस्तकीम मलिक, नसीम प्रधान, साजिद मंसूरी, मौहम्मद शाकिर, लतीफ कुरैशी, सुहेल अंसारी आदि शामिल थे।
सुरक्षा की दृष्टि से सीओ चांदपुर शुभ सुचित, प्रभारी निरीक्षक नूरपुर रविंद्र कुमार वर्मा, प्रभारी निरीक्षक मंडावर मनोज कुमार तथा एसओ शिवाला कला सनोज प्रताप सिंह के अतिरिक्त भारी मात्रा में अतिरिक्त पुलिस तथा पीएसी बल तैनात रहा।