- एसडीएम के खिलाफ पत्रकारों में भारी आक्रोश
जनवाणी संवाददाता |
नगीना: एसपी डा. धर्मवीर सिंह ने मौहल्ला लाल सराय स्थित डबल फाटक के पास चित्तौड़गढ़ पुलिस चौकी के नाम से नवनिर्मित पुलिस चौकी का ढ़ोल नगाडों के बीच फीता काटकर उद्घाटन कर पुलिस चौकी के भवन का लोकार्पण किया।।
नवनिर्मित पुलिस चौकी के उद्घाटन के अवसर पर एसपी डा. धर्मवीर सिंह ने कहा कि संचालित पुलिस चौकी से क्षेत्र के अपराधियों की गतिविधियो पर नजर रखी जाएगी ताकि अपराधों पर अंकुश लगाने में पुलिस को मदद मिलेगी।
इस अवसर पर एसडीएम घनश्याम वर्मा, सीओ सुमित शुक्ला, सीओ धामपुर, थाना प्रभारी कृष्ण मुरारी दोहरे, सीओ सर्किल क्षेत्र के सभी थाना प्रभारी, क्राइम इंस्पेक्टर विनय कुमार, मंझेड़ा पुलिस चौकी प्रभारी अजय पाल सिंह, विनोद कुमार, वसीम अहमद, योगेश कुमार, कर्मजीत सिंह समेत थाने के सभी दारोगा व पुलिस कर्मियों के अतिरिक्त विद्युत एसडीओ अंकित कुमार, जेई डीके मौर्य, ठेकेदार शेख सदन आदि मौजूद रहे।
उधर, एसपी ने स्थानीय पत्रकारों के सहयोग और आत्म चिंतन के लिए प्रशंसा कर रहे थे तभी वहां मौजूद एसडीएम घनश्याम वर्मा ने भरी सभा में पत्रकारों पर अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया। जिसको लेकर पत्रकारों में भारी आक्रोश है।