जनवाणी संवाददाता |
कैराना: सपा विधायक ने कोतवाली में पहुंचकर पुलिस पर रिश्वत खोरी सहित निर्दोष लोगों को परेशान करने के आरोप लगाए हैं। गुरुवार की दोपहर कैराना से समाजवादी पार्टी के विधायक चौधरी नाहिद हसन कोतवाली में पहुंचे तथा कोतवाल प्रेमवीर राणा पर पीड़ितों को जेल भेजने का गंभीर आरोप लगाया। विधायक ने कहा कि 2 दिन पूर्व नगर के मोहल्ला मुल्तानियान में बारात आई थी। जिसमें आतिशबाजी को लेकर झगड़ा हो गया था।
तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। पुलिस ने उसमें कोई कार्यवाही नहीं की बल्कि जो मेहमान तहरीर लेकर थाने में पहुंचा उसी को ही शांति भंग की आशंका में चालान कर जेल भेज दिया। उन्होंने कहा कि वें पीड़ितों के साथ हो रहे अन्याय को बर्दाश्त नहीं करेंगे। वीडियो में सपा विधायक चौधरी नाहिद हसन कोतवाल प्रेमवीर राणा से तीखी बहस करते नजर आ रहे हैं।
मौके पर पहुंचे सीओ जितेंद्र कुमार को सपा विधायक नाहिद हसन ने बताया कि थाने के अंदर पीड़ितों के साथ अत्याचार हो रहा हैं। क्षेत्र के गांव मन्ना माजरा में फायरिंग प्रकरण में भी पुलिस ऐसे निर्दोष लोगों को जेल भेज रही हैं जो मौके पर थे नहीं। विधायक ने पुलिस पर भ्रष्टाचार और निर्दोषों को जेल भेजने के गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि पीड़ित को दो-तीन दिन तक हवालात में बंद किया जाता है तथा थाने में मौजूद कुछ दलालों व पुलिस के बीच पीड़ित को छोड़ने के लिए सौदेबाजी होती हैं।
विधायक ने सीओ से पूछा कि यह पुलिस का क्राइम कंट्रोल करने का कौन सा तरीका हैं। जिसमें उल्टे पीड़ित ही जेल जा रहे हैं। इस दौरान कोतवाल प्रेमवीर राणा ने जैसे ही विधायक से कहा कि सब को जेल भेज दिया जाएगा नहीं तो थाने से बाहर निकल जाओ तो इस पर विधायक ने कड़े तेवर में कहा कि उनकी एक आवाज पर लाखो आदमी यहां आ जाएगा। तुम्हारी जेले कम पड़ जाएगी और वह जेल जाने से नहीं डरते।
निर्दोषों को न्याय दिलाने के लिए वे जेल जाने के लिए भी तैयार है। बाद में सपा विधायक नाहिद हसन सीओ जितेंद्र कुमार को लिखित में एक शिकायती पत्र देकर गए कि जिन लोगों को पुलिस ने जेल भेजा है उनकी जांच कराइए तथा उनको न्याय दिलाए मैं उनसे बाद में बात कर लूंगा।