- जेल जाने के बाद से सपा की चुप्पी पर समर्थक उठा रहे थे सवाल
- नाहिद को चित्रकूट जेल भेजने पर सपा ने बनाया प्रतिनिधिमंडल
जनवाणी संवाददाता |
कैराना: समाजवादी पार्टी को आखिरकार साढेÞ आठ माह बाद विधायक नाहिद हसन की याद आ ही गई। चित्रकूट जेल शिफ्ट किए जाने के बाद समाजवादी पार्टी ने उनसे मुलाकात के लिए एक प्रतिनिधिमंडल बनाया है। तीन विधायकों समेत छह लोगों का प्रतिनिधिमंडल तीन अक्टूबर को चित्रकूट जेल में नाहिद हसन से मुलाकात कर रिपोर्ट प्रदेश कार्यालय को प्रस्तुत करेगा।
फरवरी 2021 को सपा विधायक नाहिद हसन व उनकी मां पूर्व सांसद तबस्सुम हसन समेत 40 लोगों के विरूद्ध कैराना कोतवाली में गैंगस्टर अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। उक्त मामले में पुलिस ने वांछित होने के चलते विधायक को 15 जनवरी 2022 को गिरफ्तार कर लिया था। विधायक को कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया था। मुजफ्फरनगर जेल रहते हुए विधानसभा चुनाव में नाहिद हसन ने सपा के सिंबल पर जीत दर्ज की थी। अभी तक उनकी जमानत नहीं हो सकी हैं। हाल ही में विधायक नाहिद हसन को मुजफ्फरनगर जिला कारागार से चित्रकूट जेल भेज दिया गया। विधायक के जेल जाने के बाद से ही दूसरी जेल में शिफ्ट किए जाने को लेकर समर्थक सपा प्रमुख अखिलेश यादव की चुप्पी पर सवाल उठा रहे हैं। जिसको लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की पोस्ट वायरल की जा रही थी।
इसके अलावा चित्रकूट जेल में पूर्व में हुई घटनाओं को लेकर भी सुरक्षा के इंतजामातों पर सवाल उठाए जा रहें थे। इसके बाद पार्टी को करीब साढ़े सात माह से जेल में बंद विधायक नाहिद हसन की याद आई है। सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने पत्र जारी करते हुए बताया है कि पार्टी की ओर से एक प्रतिनिधिमंडल नियुक्त किया गया है, जिसमें विधायक विशंभर सिंह यादव बबेरू बांदा, विधायक विनोद चतुर्वेदी कालपी जालौन, विधायक अनिल कुमार अनिल प्रधान चित्रकूट, पूर्व विधायक वीर सिंह पटेल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शिव शंकर सिंह व चित्रकूट सपा के जिलाध्यक्ष अनुज सिंह यादव शामिल हैं। पत्र में बताया गया कि उक्त प्रतिनिधिमंडल आगामी तीन अक्टूबर को चित्रकूट जेल में पहुंचकर विधायक नाहिद हसन से मुलाकात करेगा। उनसे मुलाकात के बाद अपनी रिपोर्ट प्रदेश कार्यालय में प्रस्तुत की जाएगी।