- आचार सहिंता के उल्लंघन व महामारी अधिनियम के थे मुकदमें
जनवाणी संवाददाता |
कैराना: विधानसभा चुनाव के दौरान आचार सहिंता के उल्लघन व महामारी अधिनियम के तहत दर्ज हुए मुकदमें में थानाभवन के रालोद विधायक अपनी तारीख पर कोर्ट में पेश हुए। अदालत ने अगली तारीख 12 अक्टूबर लगाई है।
थानाभवन के रालोद विधायक अशरफ अली के अधिवक्ता मौहम्मद सालीम ने बताया कि 8 फरवरी 2022 की शाम बाबरी थाना क्षेत्र के गांव हाथी करौदा में एक जनसभा के बाद बाबरी थाने पर विधायक अशरफ अली के विरूद्ध आचार सहिंता के उल्लंघन व महामारी अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज हुई थी। शुक्रवार को रालोद विधायक अशरफ अली की कोर्ट में तारीख थी। विधायक अशरफ अली तारीख पर कोर्ट में पेश हुए। अदालत द्वारा मुकदमें में अगली तारीख 12 अक्टूबर लगाई गई है।
What’s your Reaction?
+1
+1
1
+1
+1
+1
+1
+1