जनवाणी ब्यूरो |
बलरामपुर: आयुर्वेद को बढ़ावा देने और उसकी महत्ता को लोगो तक पहुंचाने के लिए भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश आयुष विभाग द्वारा चलाए जा रहे इस कार्यक्रम के तहत पूर्व माध्यमिक विद्यालय सरस्वती ज्ञान मंदिर , रमना पार्क बलरामपुर में आयोजन किया गया जिसमें आयुर्वेद की महत्वता के बारे में और औषधीय पौधों के बारे में बताया गया।
बलरामपुर जनपद नेपाल की पहाड़ियों और जंगल से सटा होने के कारण आयुर्वेद की अपार संभावना है, आयुर्वेद के प्रति ज्यादा से ज्यादा लोगो का लगाव हो इसकी चिकित्सा पद्धति को अपनाने और जागरूक करने के लिए किया गया।
चिकित्सक डॉ राम जी एवं योग प्रशिक्षक-हंसराज वर्मा योग सहायिका शिखा रानी जिसमें शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं सभी सम्मिलित हुए। शिक्षक की संख्या 6 थी। छात्र की संख्या 70 छात्राएं 30 थी। कुल मिलाकर106 लोगों ने पार्टिसिपेट किया और योग भी किया। यह कार्यक्रम क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ दिग्विजय नाथ जी के मार्गदर्शन संपन्न कराया जा रहा है।