- घर परिवार की इज्जत की खातिर अक्सर चुप रह जाते हैं पीड़ित
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: शहर के कुछ स्पा सेंटरों पर मसाज के नाम पर केवल सेक्स सर्विस ही नहीं प्रोवाइड करायी जा रही है। बल्कि इनमें से कुछ को लेकर ग्राहको को ब्लैक मेल व डराने धमकाने तक के आरोप लग रहे हैं। पूरे महानगर में कुकरमुक्तों की तरह पनप रहे स्पा सेंटर का काला सच वाकई बेहद डरावना है। आयुर्वेदिक व प्राकृतिक चिकित्सा व मसाज के नाम पर वो सब कुछ होने की बात सुनने में आयी है। जो कानून की नजर में गुनाह है, ये बात अलग है कि अभी तक कानून का चाबुक इन स्पा सेंटरों पर चलना बाकि है।
जानकारों की यदि मानें तो ज्यादातर स्पा सेंटर मसाज के नाम पर सेक्स सर्विस ही नहीं प्रोवाइड करा रहे हैं। बल्कि रूम में लड़कियों के साथ आपत्तिजनक फोटो या वीडियो लेकर उन्हें ब्लैक मेल भी करने का काम कर रहे हैं। इसके अलावा ग्राहकों के साथ कई बार मारपीट जैसी घटनाएं भी इनमें सुनने को आती हैं। संभवत: इन पर खाकी का डंडा इसलिए नहीं चल पता है, क्योंकि आमतौर पर इनका शिकार होने वाले घर परिवार की इज्जत के नाम पर मुंह बंद रखना ही बेहतर समझते हैं।
ऐसे होती है लूट
स्पा सेंटर के काले सच जो जो रूबरू हो चुके हैं या कहें जिन्होंने इसकी तह तक जाने का प्रयास किया है उनकी मानें तो करीब दो माह पूर्व नौचंदी के सेक्टर दो में बहुचर्चित या कहें इलाके में बदनाम महिला द्वारा संचालित स्पा सेंटर में मसाज के लिए पहुंचे एक कारोबारी शख्स के साथ लूट व ठगी की वारदात अंजाम दे डाली। इसकी अधिकृत पुष्टि तो नहीं कर सकते, लेकिन जो सुनने में आया है यदि वह सच है तो यह सच वाकई बहुत ज्यादा डरावना है।
बताया जाता है कि जो कारोबारी मसाज कराने को सेक्टर दो स्थित एक बिल्डिंग के फर्स्ट फ्लोर पर पहुंचा था। रूम में जाने के बाद मसाज करने वाली युवती ने उसको एक्ट्रा सर्विस की पेशकश की। सुनने में आया है कि कारोबारी तैयार हो गया और मसाज पार्लर की भाषा में जिसे बी टू बी कहा जाता है वह सर्विस तय कर ली। उसके लिए रकम की पेमेंट भी कर दी गयी, लेकिन सर्विस लेने के चक्कर में उक्त कारोबारी कथित सेक्स सर्विस देने वाली युवती के जाल में फंस गया सुनने में आया है।
हुआ यह कि जो युवती भीतर थी, उसने अपने मोबाइल का कैमरा आन कर रख दिया और आपत्तिजनक वीडियो व फोटो बना लिए। जिसके बाद उसको ब्लैक मेल किया गया। उसके एकांउट में जितनी भी रकम थी उक्त युवती ने सभी अपने एकाउंट में ट्रांसफर करा ली, यह भी सुनने में आया है। उक्त घटना को लेकर जो बातें सुनने में आ रही हैं, यदि वह सब सच है तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि शहर में मसाज के नाम पर संचालित किए जा रहे स्पा सेंटरों का सच कितना काला है।
बड़ा सवाल, क्यों नहीं हो रही कार्रवाई?
स्पा सेंटर को लेकर जिस प्रकार की तमाम बातों सुनने में आ रही हैं, उसके वावजूद इनके खिलाफ खाकी का डंडा न चलाना वाकई हैरानी भरा है। दरअसल हो यह रहा है कि जो लोग भी स्पा सेंटरों का शिकार बनते हैं लोकलाज के चलते मुंह खोलने से हमेशा ही कन्नी काटते हैं, लेकिन यह भी सच है कि तमाम खामियों व शिकायतों के बावजूद मेरठ में मसाज के नाम पर संचालित किया स्पा के धंधे के जिन लोगों ने इसको सेक्स सर्विस या सेक्स प्रोवाइडरों में तब्दल कर दिया है, सुनने में आया है कि उन्होंने अब अपने पांव शहर का भीड़ भाड़ वाले इलाकों के साथ पॉश कालोनियों के आसपास पसारने शुरू कर दिए हैं। गंगानगर का इलाकी फर्स्ट च्वाइस बनता जा रहा है।
ताकि सलामत रहे युवा और बच्चे
शहर के जो स्पा सेंटर सेक्स प्रोवाइडर बनकर सोसाइटी में जहर घोलने का काम कर रहे हैं, ऐसे लोगों से युवाओं व बच्चों को बचाने की मुहिम में लगे आरटीआई एक्टिविस्ट मनोज चौधरी का कहना है कि उनकी सबसे बड़ी चिंता युवाओं और बच्चों को लेकर है। जो भी स्पा सेंटरों में जा रहे हैं उन्हें वहां से रिटर्न में एडस सरीख्ी जानलेवा बीमारी नहीं मिलेगी, इस बात की क्या गारंटी है। उन्होंने बताया कि उनका काम केवल जागरूक करना भर है। इससे ज्यादा कुछ नहीं। इसके लिए उन्होंने कानून की भी मदद लेने का प्रयास किया है।
प्रशासन लेगा खबर
मसाज के नाम पर जो स्पा सेंटर सेक्स सर्विस प्रोवाइड कर रहे हैं, ऐसे स्पा सेंटरों की अब खैर नहीं। इस प्रकार की हरकत करने वाले स्पा सेंटरों को लेकर जब एडीएम सिटी ब्रिजेश सिंह से बात की गयी तो उन्होंने कहा कि स्पा को लेकर किसी लाइसेंस सरीख तो प्रावधान नहीं है, लेकिन यदि कुछ गलत हो रहा है तो जरूर इसमें कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि कोई शिकायत मिलेगी तो फिर कठोर कार्रवाई कराएंगे।