जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज गुरूवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ का दौरा पर रहेंगे। इस दौरे पर पीएम मोदी दोनों राज्यों को करोड़ों रुपये के विकास कार्यों की सौगात देंगे। इन परियोजनाओं में बीना रिफाइनरी में पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स और राज्य भर में 10 नई औद्योगिक परियोजनाएं शामिल हैं। वहीं, छत्तीसगढ़ में वह रेल क्षेत्र की कुछ महत्वपूर्ण परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। पीएम मोदी ने ट्वीट कर अपने दौरे की जानकारी दी।
पीएम मोदी ने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के मेरे परिवारजनों के लिए कल का दिन बेहद महत्वपूर्ण है। दोनों ही राज्यों के चौतरफा विकास के लिए केंद्र सरकार निरंतर प्रतिबद्ध होकर काम कर रही है। इसी कड़ी में कल कई बड़ी परियोजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण का सौभाग्य मिलेगा। इससे यहां रहने वाले लोगों के जीवन में खुशहाली और समृद्धि के नए-नए द्वार खुलेंगे।