जनवाणी ब्यूरो |
हरिद्वार: सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सेक्टर -2 भेल रानीपुर में स्पर्श गंगा दिवस राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई के द्वारा बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भुवन प्रांत संगठन मंत्री विद्या भारती उत्तराखंड, विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेश कुमार चौहान व कार्यक्रम अधिकारी भानु प्रताप सिंह चौहान द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया।
सभी छात्राओं के द्वारा विद्यालय से गोविंदघाट तक जन जागरण रैली एवं स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया । जन जागरण रैली को परम भुवन प्रांत संगठन मंत्री विद्या भारती उत्तराखंड और विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेश कुमार चौहान व सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य करनेश सैनी, रामप्रकाश के द्वारा हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया। सभी छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकों को गंगा को स्वच्छ रखने के लिए प्रतिज्ञा कराई।
इस अवसर पर भुवन जी ने सभी भैया बहनों का मार्गदर्शन किया। गंगा सेवा को परम सेवा बताते हुए सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की। जिला समन्वयक डॉ एस पी सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी छात्र छात्राओं के व कार्यक्रम अधिकारी के कार्य की सराहना करते हुए सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की । भविष्य में इस प्रकार के कार्य होते रहे, उनके द्वारा ऐसी आशा व्यक्त की।
कार्यक्रम अधिकारी भानु प्रताप सिंह चौहान व मीनू जोशी के सानिध्य में गोविंदघाट हरिद्वार में स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया। इस कार्य को सभी छात्र छात्राओं ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया और गंगा सेवा को परम सेवा मानते हुए कार्य किया। इस अवसर पर छात्र- छात्रा मोहित कुमार, निखिल कुशवाह ,सोनिया सारस्वत, विशाल कुमार, अंजलि दीक्षा व आचार्य प्रवीण कुमार, बृजेश कुमार, रूद्र प्रताप शास्त्री, हरीश श्रीवास्तव, अमित शर्मा, दीपक कुमार, हेमा जोशी, नेहा वर्मा आदि सभी आचार्य उपस्थित रहे।