Tuesday, April 16, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsBijnorदुकान बंद कर भागे 13 उर्वरक दुकान स्वामी, लाईसेंस निलंबित

दुकान बंद कर भागे 13 उर्वरक दुकान स्वामी, लाईसेंस निलंबित

- Advertisement -
  • डीएओ ने 26 उर्वरक की दुकानों पर की छापेमारी
  • 10 उर्वरक, 21 बीज व 11 कीटनाशक के नमूने लिए

जनवाणी ब्यूरो |

बिजनौर: शासन के निर्देश एवं डीएम के आदेश पर उर्वरक विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों व गोदामों मे छापामार कार्यवाही डॉ. अवधेश मिश्र जिला कृषि अधिकारी व जितेंद्र कुमार, जिला उद्यान अधिकारी की संयुक्त टीम ने की। इस दौरान 26 दुकानों का निरीक्षण कर 42 नमूने लिए गए। वहीं दुकान बंद कर भागे 13 दुकानस्वामियों को कारण बताओ नोटिस दिया गया।

छापामार कार्यवाही के दौरान बिक्री केन्द्रो के अभिलेखो की जाँच की गयी तथा उर्वरक स्टॉक का मिलान किया गया. इस कार्यवाही के दौरान कुल 26 दुकानो का निरिक्षण किया गया और 10 उर्वरक, 21 बीज एवं 11 कीटनाशी रसायनो के नमूने लिए गए। छापामार कार्यवाही के समय ओवर रेटिंग, कालाबाजारी, टैगिंग आदि की कोई प्रकरण नहीं पाया गया।

71 3

छापामार कार्रवाई के दौरान दुकानें बंद करके भाग जाने पर 13 प्रतिष्ठानों यथा मै. अंकुर बीज भडार महेश्वरी जट्ट, किसान खाद भडार महेश्वरी जट्ट, मै. एग्री जंक्शन कृषि केंद्र नगीना, मै. चौधरी बीज भडार नगीना, मै. शर्मा कृषि रक्षा केंद्र नगीना, मै. पीयूष बीज भडार नगीना, मै. सैनी खाद व बीज भडार नगीना, मै. कृषि कल्याण केंद्र नगीना, मै. कौशल बीज भडार नगीना, मै. भारत बीज भडार बुंदकी, मै. कृषि सेवा केंद्र बुंदकी एवं आईएफएफडीसी कृषक सेवा केंद्र, बुंदकी को कारण बताओ नोटिस जारी कर उर्वरक लाइसेंस को निलंबित किया गया। उक्त निरिक्षण के समय बिक्री केन्द्रो पर यूरिया सहित अन्य उर्वरको की पर्याप्त उपलब्धता पायी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments