Friday, March 29, 2024
HomeUttar Pradesh NewsSaharanpurसहारनपुर में विशेष संचारी रोग अभियान एक मार्च से

सहारनपुर में विशेष संचारी रोग अभियान एक मार्च से

- Advertisement -
  • नगर निगम सड़कों-नालियों की सफाई के साथ फाॅगिंग व एंटी लार्वा का भी करेगा छिड़काव

जनवाणी संवाददाता |

सहारनपुर: संचारी रोगों की रोकथाम और नियंत्रण के लिए नगर निगम द्वारा विशेष अभियान चलाया जायेगा। अभियान की तैयारियों को लेकर निगम में आयोजित एक कार्यशाला में सभी सफाई निरीक्षकों को जिला मलेरिया अधिकारी शिवांका गौड़ ने प्रशिक्षण दिया। अभियान एक मार्च से शुरु होकर 31 मार्च तक चलेगा। अभियान माह में पूरे महानगर में चार बार फाॅगिंग व एंटी लार्वा आदि का छिड़काव किया जायेगा।

चेचक, मलेरिया, हैपेटाइटिस आदि अनेक संचारी रोगों की रोकथाम के लिए मार्च महीने में चलाये जाने वाले विशेष अभियान के लिए नगर निगम ने कमर कस ली है। जिला मलेरिया अधिकारी शिवांका गौड़ ने सभी सफाई निरीक्षकों को इस संबंध में प्रशिक्षण देते हुए कहा कि निगम के सफाई कर्मचारियों को साफ सफाई के अलावा लोगों को पोस्टर बैनर के माध्यम से तथा घर-घर व्यक्तिगत संपर्क कर उन्हें जागरुक करना होगा।

उन्होंने कहा कि संचारी रोग एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में सीधे संपर्क या परोक्ष रुप से भोजन, पानी व हवा आदि माध्यमों से स्थानांतरित होते हैं। इन्हें संक्रामक रोगों के रुप में भी जाना जाता है। जलकल विभाग को शुद्ध पेयजल के लिए व्यवस्था दुरुस्त रखने को कहा गया।

नगर स्वास्थय अधिकारी डाॅ.कुनाल जैन ने कहा कि सड़कों व नाले नालियों की साफ सफाई के अलावा दवाई, एंटी लार्वा का छिड़काव भी आवश्यक किया जाए। उन्होंने कहा कि इस मामले में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

मुख्य सफाई निरीक्षक अमित तोमर ने बताया कि महानगर के सभी 70 वार्डो में विशेष सफाई अभियान तो जारी रहेगा ही साथ ही हर रोज 12 वार्डो में एंटी लार्वा, फागिंग व दवाओं का छिड़काव होगा। इस तरह पूरे शहर में मार्च महीने में चार बार फाॅगिंग व एंटी लार्वा आदि का छिड़काव किया जायेगा।

कार्यशाला में सफाई निरीक्षक आनंद कुमार, सुधाकर, नत्थीलाल, महेश राणा, प्रकाश चंद, आशीष धोलाखंडी, राजवीर सिंह, नीरज कर्णवाल, मनोज कुमार, अमरीश व चंद्रपाल आदि मौजूद रहे।

महिलाएं चूल्हे चौके तक सीमित न रहकर स्वावलंबी बनें: अशोक
सहारनपुर। नगर निगम में मिशन शक्ति के तहत आयोजित महिला संगोष्ठी में सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम ने महिलाओं से आह्वान किया कि वे चूल्हे-चौके तक ही सीमित न रहे, सरकारी योजनाओं का लाभ उठाकर आर्थिक रुप से भी स्वावलंबी बनें। मिशन शक्ति के तहत शुक्रवार को नगर निगम परिसर में एक महिला संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम ने महिलाओं से उनका परिचय लिया और उन्हें उनकी शिक्षा व पारिवारिक परिस्थितियों के अनुरुप आर्थिक रुप से स्वावलंबी बनने के लिए सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने के लिए अनेक योजनाएं चलायी जा रही हैं, उन्हें उनका लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि वे केवल चूल्हे-चौके तक ही सीमित न रहें बल्कि अपनी शिक्षा का लाभ उठाते हुए आर्थिक दिशा में भी स्वावलंबी बनने का प्रयास करें, इससे उनका सामाजिक जीवन स्तर भी ऊँचा उठेगा और पारिवारिक जीवन में भी अधिक खुशहाली आयेगी।डाॅ. सपना सिंह ने संगोष्ठी में शामिल महिलाओं को मिशन शक्ति का उद्देश्य समझाते हुए कहा कि महिलाएं यदि सकारात्मक सोच के साथ काम करें और अपने दायित्व का ईमानदीारी से निर्वहन करें तो निश्चय ही वे आगे बढ़ सकती हैं। इससे पूर्व संगोष्ठी में शामिल पूजा मिगलानी व मंजू ने सरकार द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के संबंध में जानकारियां चाही तो सहायक नगरायुक्त ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा अनेक महिला हेल्पलाईन चलायी जा रही है जिनसे हेल्प ली जा सकती है। संगोष्ठी में रईसा, उषा रानी, मधु, सुनीता रानी, शिवानी, नूरजहां, शाह प्रवीन तथा कमलेश आदि ने हिस्सा लिया। संगोष्ठी का संचालन डाॅ.सपना सिंह ने किया।

महापौर ने किया ब्लड बैंक टेक्नीशियन ट्रेनिंग सेंटर का उद्घाटन
सहारनपुर। अंबाला रोड स्थित मौलाना आजाद एजुकेशन फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित एक कार्यक्रम में एक ब्लड बैंक टेक्नीशियन ट्रेनिंग सेंटर की शुरुआत की गयी। उद्घाटन महापौर संजीव वालिया ने किया। कौशल विकास योजना के अंतर्गत अल्पसंख्यक मंत्रालय के तहत यह प्रशिक्षण केंद्र शुरु किया गया है। महापौर संजीव वालिया ने इस अवसर पर कहा कि यह प्रशिक्षण आने वाले समय में युवाओं के लिए रोजगार सुनिश्चित करेगा। आज के बदलते समय और परिस्थितियों में यह अति आवश्यक है कि युवा अपना स्वयं का व्यवसाय विकसित करें। उससे वह अधिक से अधिक आय अर्जित कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने तथा उनका स्वयं का व्यवसाय शुरु कराने के लिए अनेक योजनाएं शुरु की गयी है। युवाओं को उनका लाभ उठाकर स्वयं को स्वावलंबी बनना चाहिए। पार्षद पुनीत चैहान ने कहा कि देश के विकास में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्हें इस कार्यक्रम का पूर्ण लाभ लेना चाहिए, इससे उनका भविष्य उज्ज्वल होगा। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा ये प्रशिक्षण निशुल्क कराया जा रहा है। अंबाला रोड पर चैधरी रमेश चंद चैरिटेबल ट्रस्ट पर शुरु किये गए ब्लड बैंक टेक्नीशियन ट्रेनिंग सेंटर की कोर्डिनेटर जेहरा तनवीर ने बताया कि इस सेंटर पर ब्लड बैंक टेक्नीशियन के प्रशिक्षण की व्यवस्था कौशल विकास के अंतर्गत अल्प संख्यक मंत्रालय की मदद से की गयी है। यह प्रशिक्षण सरकार की ओर से पूर्ण रुप से निशुल्क दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम छह माह का होगा। समय समय पर इसमें परीक्षाएं भी आयोजित की जायेगी, और बाद में डिप्लोमा भी दिया जायेगा। डिप्लोमा प्राप्त करने के बाद प्रतिभागी किसी भी ब्लड बैंक में अपनी सेवाएं दे सकते हैं। रवि राणा, तारिक, आरफा, पारुल शर्मा व अफसर आदि शामिल रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments