Saturday, December 28, 2024
- Advertisement -

जानिए- क्या होगा किंग खान के बर्थडे पर फैन्स के लिए खास?

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान का बर्थडे उनके फैन्स के लिए बहुत खास होने वाला है। जहां एक तरफ रिपोर्ट्स हैं कि शाहरुख की कमबैक फिल्म ‘पठान’ का टीजर उनके बर्थडे पर शेयर किया जाएगा, वहीं फैन्स के लिए एक और बड़ा तोहफा आ रहा है। किंग खान की आइकॉनिक फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ एक बार फिर थिएटर्स में आ रही है।

शाहरुख खान के किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख खान का बर्थडे आ रहा है। 2 नवंबर को शाहरुख 57 साल के हो जाएंगे और ये उनके फैन्स के लिए एक बड़ा मौका होगा। शाहरुख आखिरी बार 2018 में आई फिल्म ‘जीरो’ में बतौर हीरो नजर आए थे। शाहरुख 5 साल बाद यानी 2023 की जनवरी में ‘पठान’ में जबरदस्त एक्शन भरे रोल के साथ स्क्रीन पर लौटेंगे। किंग खान को फिर से स्क्रीन पर जलवा बिखेरते देखने के इंतजार में बैठे फैन्स के लिए उनका ये बर्थडे बहुत खास होने वाला है।

sharukh2

शाहरुख के बर्थडे पर ‘पठान’ का टीजर आने वाला है| फिल्म के शूट से आई खबरों में कहा गया है कि ‘पठान’ में शाहरुख जोरदार एक्शन करते नजर आने वाले हैं। ऐसे में उनके 57वें जन्मदिन पर फिल्म का टीजर आना उनके फैन्स के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है। लेकिन शाहरुख के बर्थडे पर फैन्स को मिलने वाला तोहफा सिर्फ ‘पठान’ के टीजर तक सीमित नहीं है।

ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो ‘पठान’ के मेकर्स यश राज फिल्म्स ने फैन्स के लिए शाहरुख का बर्थडे स्पेशल बनाने का एक और तगड़ा इंतजाम किया है। शाहरुख के बर्थडे पर उनके करियर की सबसे आइकॉनिक फिल्मों में से एक ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ दोबारा थिएटर्स में आ रही है।

sharu3

20 अक्टूबर 1995 को थिएटर्स में रिलीज हुई DDLJ, सिनेमा के इतिहास में सबसे लम्बी चलने वाली फिल्म है। लॉकडाउन को छोड़कर, ये फिल्म पिछले 27 साल से लगातार मुंबई के मराठा मंदिर थिएटर में चल रही है। अब बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट में सामने आया है कि, 2 नवंबर यानी शाहरुख के बर्थडे पर फैन्स, मराठा मंदिर के अलावा देशभर में PVR के कई थिएटर्स में भी DDLJ देख सकते हैं। फिलहाल दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, कानपुर, अहमदाबाद, लखनऊ, पुणे और सूरत में 2 नवंबर के लिए DDLJ की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और शोज भी तेजी से भर रहे हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Varun Dhawan: ‘बेबी जॉन’ के कलेक्शन की चिंता छोड़, परिवार संग छुट्टियां मनाने निकले वरुण धवण

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

गेहूं की फसल से खरपतवारों से छुटकारा पाएं

गेहूं की फसल में कई प्रकार के खरपतवार उगते...
spot_imgspot_img