जनवाणी संवाददाता |
शामली: बागपत में आयोजित निशानेबाजी प्रतियोगिता में शामली के सेंट फ्रांसिस स्कूल के निशानेबाजों ने तीन पदक जीतकर शहर का नाम रोशन किया है।
शामली के सेंट फ्रांसिस स्कूल के प्रिंसीपल फादर जोस मैथ्यू थेक्केल ने बताया कि बागपत के टटीरी में 22 से 25 फरवरी तक सर्वोदय शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। चैंपियनशिप में एयर पिस्टल व्यक्तिगत मैन स्पर्धा में अभय तोमर ने अंडर 12 में स्वर्ण पदक जीतकर स्कूल और जिले का नाम रोशन किया। व्यक्तिगत एयर पिस्टल वीमेन स्पर्धा में वैष्णवी ने अंडर-10 में रजत पदक प्राप्त किया।
व्यक्तिगत एयर पिस्टल अंडर-12 मैन स्पर्धा में खेलते हुए अरनव सिंह ने ब्रॉन्ज पदक प्राप्त किया। सभी विजेता निशानेबाजों का स्कूल पहुंचने पर प्रिंसीपल फादर जोस मैथ्यू थेक्केल ने बच्चो का उत्सावर्धन कर आगे और कड़ी मेहनत करने का आहान किया है।
स्कूल में बच्चों का अभिभावकों ने भी स्वागत किया। इस मौके पर पंजाब नेशनल बैंक मैनेजर सचिन मक्कर, शूटिंग कोच नदीम मंसूरी, पीटीआई अरबाज खान, स्कूल एएननो रमेश चंद्रा, सुधीर तोमर, रेशू सरोहा आदि मौजूद रहे।