- सेंट आरसी आईटीआई के दीक्षांत समारोह में डिप्लोमा वितरित
जनवाणी संवाददाता |
शामली: सेंट आरसी आईटीआई के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि अरविंद संगल ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के युवाओं को कौशलपूर्ण युवा बनाने का जो सपना देखा था, उस स्किल डेवलपमेंट इंडिया से भारत विश्व स्तर पर कुशल कारीगर उपलब्ध कराकर, तकनीकि संस्थान निश्चित उस सपने को पूरा कर रहे हैं।
शनिवार को सेंट आरसी आईटीआई के दीक्षांत समारोह में छात्र-छात्राओं प्रमाण पत्र वितरित किए गए। मुख्य अतिथि अरविंद संगल ने 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रहे आदित्य कुमार, 88 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय स्थान पर रहे प्रवीण कुमार और 87 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे अर्जुन कुमार के साथ अन्य सभी छात्र-छात्राओं को मार्कशीट व डिप्लोमा वितरण किया। इस अवसर पर अरविंद संगल ने कहा आप कुशल शिल्पकार के रूप में अपना करियर प्रारंभ करने जा रहे हैं। सफलता प्राप्त करने के लिए हमें सदैव सीखने का दृष्टिकोण अपनाते हुए नवीनतम तकनीकि जानकारी प्राप्त करते रहना चाहिए। वहीं विश्वकर्मा जयंती पर आईटीआई में स्थापित सभी मशीनों एवं औजारों का पूजन कर हवन किया गया।
इस मौके पर प्रधानाचार्य विवेक मित्तल, प्रशासनिक अधिकारी हरवीर मलिक, अजय सिंघल, ओमवीर निर्वाल, एकता शर्मा, ललित दुबे, देव, शिवआश्रय आदि अनुदेशक व गणमान्य लोग उपस्थित थे।