- शेयर ट्रेडिंग में मुनाफे का झांसा देकर करते थे ठगी पैसे मांगने पर कुत्तों से करवाते थे हमला
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: एसटीएफ मेरठ ने गाजियाबाद में 70 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हैरत की बात यह है कि जब भी पीड़ित लोग आरोपियों के घर पैसा मांगने जाते थे तो वे उन पर विदेशी कुत्ते दौड़ा देते थे। कुत्तों ने कई को काटकर जख्मी भी कर दिया। ठगी करने के बाद आरोपी बैंकॉक भाग गए। कुछ पहले ही लौटे तो गिरफ्तार कर लिया गया। ये लोग एक कंपनी खोलकर ठगी का नये सिरे से धंधा शुरू करने की फिराक में थे। दोनों आरोपियों को नोएडा सेक्टर 63 थाने के सुपुर्द कर दिया गया।
एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपी विनोद धामा और रविंदर उर्फ नवाब निवासी बागपत के रहने वाले हैं। दोनों को गाजियाबाद के इंदिरापुरम में वसुंधरा सेक्टर-5 के मोहन मिकन सोसाइटी से गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से छह मोबाइल और कंपनी के अकाउंट नंबर व अन्य डॉक्यूमेंट बरामद किए गए हैं। दोनों आरोपियों के खिलाफ नोएडा के थाना सेक्टर-63, राजस्थान के उद्योग नगर सीकर में मुकदमे दर्ज हैं। हैदराबाद के सेंट्रल क्राइम स्टेशन में भी प्राइस चीट्स एंड मनी सकुर्लेशन स्कीम बैनिंग एक्ट का एक केस दर्ज है।
एसटीएफ ने बताया कि विनोद कुमार और रविंद्र लोगों को शेयर ट्रेडिंग में मुनाफे का झांसा देकर निवेश कराते हैं। जब ज्यादा पैसा जमा हो जाता है तो कंपनी बंद कर भाग जाते हैं। फिर दूसरी जगह नई कंपनी खोलकर यही काम करते हैं। इन्होंने कल्प वृक्ष ट्रेडिंग मास्टर टेक्नोलॉजी प्रालि नाम से नोएडा के सेक्टर-63, हाट सिक्योरिटी लिमिटेड व आयुर्वेद इंडिया लिमिटेड नाम से गाजियाबाद में ट्रेडिंग फर्म खोली थीं। यहां इन्होंने लोगों से करोड़ों रुपये इन्वेस्ट कराए। इसके बाद फरार हो गए। बताया कि विनोद धामा ने शेयर ट्रेडिंग का काम करने वाली अमेरिकन कम्पनी में कुछ दिनों काम किया था। यहां पर उसने आॅनलाइन शेयर ट्रेडिंग का काम सीखा।
वर्ष 2022 में विनोद ने साथियों संग मिलकर नोएडा सेक्टर-63 में आॅनलाइन ट्रेडिंग के लिए कल्प वृक्ष ट्रेडिंग मास्टर टेक्नोलॉजी प्रालि एवं ट्रेडिंग मास्टर नाम से दो कम्पनी रजिस्टर्ड कराई। इसके मालिक विनोद धामा, प्रवीण धामा उर्फ सोनू तथा डायरेक्टर विनोद धामा व रोहित खान थे। विनोद ने एक ट्रेडिंग मास्टर बॉट नितेश नाम के व्यक्ति से पांच लाख रुपये में खरीदी थी। इसके माध्यम से आॅनलाइन आॅटोमैटिक ट्रेडिंग होती थी। इस गैंग ने ज्यादा से ज्यादा पैसा निवेश करने पर हर महीने 10 से 15 प्रतिशत ब्याज देने का लोगों को लालच दिया था।
कुछ लीडर बनाए गए। दोनों आरोपियों के खिलाफ नोएडा के थाना सेक्टर-63 में 200 से ज्यादा शिकायतें हैं। ठगी की कमाई से आरोपियों ने कई जगह प्रॉपर्टी खरीद रखी है। पीड़ितों ने अधिकारियों से बताया कि ठगी के शिकार लोग जब आरोपियों के बागपत स्थित घर पर पैसा मांगने के लिए पहुंचते थे तो आरोपी उनके पीछे विदेशी नस्ल का कुत्ता दौड़ा देते थे।
सोशल मीडिया पर पाकिस्तान का झंडा पोस्ट करने पर बवाल
सरधना: सरधना में समुदाय विशेष के युवक द्वारा सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के झंडे की एक वीडियो सोशल मीडिया पर डाली तो हंगामा हो गया। रविवार को बजरंग दल के लोगों ने थाने पहुंच कर हंगामा कर दिया। विरोध में नारेबाजी करते हुए संगठन के लोग धरने पर बैठ गए। सीओ ने उन्हें सख्त कार्रवाई करने का अश्वासन दिया। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने धरना समाप्त किया। संगठन की ओर से आरोपी के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी गई है। रविवार को बजरंग दल जिला संयोजक अनुज बजरंगी के नेतृत्व में कार्यकर्ता सरधना थाने पहुंचे।
इस दौरान उन्होंने बताया कि मेहरमति गांव के एक युवक ने सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के झंडे की वीडियो डाली है। इतना ही नहीं आरोपी ने पाकिस्तान के झंडे का स्टीकर भी अपनी इंस्टाग्राम आईडी पर लगा रखा है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि इस तरह की देश विरोधी गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी विरोध में कार्यकर्ताओं ने थाने में जमकर हंगामा किया। इंस्पेक्टर प्रताप सिंह ने उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माने। नाराज कार्यकर्ता थाने में ही धरने पर बैठ गए।
बाद में थाने पहुंचे सीओ संजय जायसवाल ने उन्हें सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। तब जाकर धरना समाप्त किया गया। संगठन की ओर से आरोपी के खिलाफ थाने में तहरीर दी गई है। इस मौके पर अनुज बजरंगी, प्रदीप सोम, डा. महेश त्यागी, संचित, अनुज खेड़ा, बसंत, प्रिंस, परमिंदर, शिवम, उदित, रोहन, दीपक, नितिन, मोंटी आदि मौजूद रहे।
फिलिस्तीन का झंडा लगाने वाला उस्मान दबोचा
मेरठ: देहली गेट क्षेत्र के पूर्वा महावीर में बीती रात शनिवार को घर की दीवार पर फिलिस्तीन का झंडा लगाने के आरोपी उस्मान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उस पर एफआईआर पहले ही दर्ज कर ली गयी थी, लेकिन आरोपी घर से फरार हो गया। उसकी तलाश में जब पुलिस दबिश को पहुंची तो घर पर सिर्फ महिलाए है। पुलिस ने एक सूचना पर आरोपी उस्मान को गिरफ्तार कर लिया।