Tuesday, October 3, 2023
Homeकारोबारशेयर बाजारशेयर बाजार की आज सपाट शुरूआत, निफ्टी 19,436.50 पहुंचा

शेयर बाजार की आज सपाट शुरूआत, निफ्टी 19,436.50 पहुंचा

- Advertisement -

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। आज हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन की शुरूआत सपाट हुई है। बताया जा रहा है कि, शेयर मार्केट की ओ​पनिंग सपाट हुई।

जिसमें सेंसेक्स लगभग 50 अंकों की बढ़त के साथ खुला, हालांकि उसके बाद बाजार में खरीदारी दिखी और यह 100 अंकों तक उछला।

वहीं, निफ्टी भी इस दौरान 19400 के लेवल के ऊपर कारोबार करता दिखा। दरअसल, सेंसेक्स 91.28 (0.14%) अंक उछलकर 65,307.37 अंकों के लेवल पर जबकि निफ्टी 42.90 (0.22%) अंक मजबूत होकर 19,436.50 के लेवल पर कारोबार करता दिखा।

- Advertisement -
- Advertisment -spot_img

Recent Comments