नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन है। बॉलीवुड अभिनेता और भाजपा सांसद सनी देओल ने लोकसभा चुनाव में लड़ने को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है। सनी देओल ने हाल ही में एक चैनल को दिए इंटरव्यू में चुनाव नहीं लडूंने को लेकर कई खुलासे किए है। बता दें कि सनी देओल वर्तमान में पंजाब के गुरुदासपुर से सांसद है।
सनी देओल ने इंटरव्यू में कहा कि अभिनेता बने रहना ही मेरा चुनाव है। मुझे लगता है कि मैं बतौर एक्टर देश सेवा करूं, जो मैं करता आ रहा था। उन्होंने कहा कि आप कोई भी एक काम ही कर सकते हैं। एक साथ कई सारे काम करना असंभव है। मैं जिस सोच के साथ राजनीति में आया था, वो सारे काम मैं बतौर अभिनेता रहते हुए भी कर सकता हूं।
सनी देओल ने आगे कहा कि एक्टिंग की दुनिया में मेरा जो दिल करे, वो मैं कर सकता हूं। लेकिन राजनीति में अगर मैं कुछ कमिट कर दूं औऱ उसे पूरा न कर पाऊं, तो मुझसे वह बर्दाश्त नहीं होता है। मैं ऐसा नहीं कर सकता।
What’s your Reaction?
+1
+1
1
+1
+1
+1
+1
+1