Thursday, May 22, 2025
- Advertisement -

तेजी के साथ खुले शेयर बाजार: सेंसेक्स में 500 अंकों की बढ़त, निफ्टी में भी उछाल

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार दमदार तेजी के साथ खुले हैं। सेंसेक्स लगभग 550 उछलकर 57387.27 अंकों पर कारोबार कर रहा है जबकि निफ्टी लगभग 150 अंकों की तेजी के साथ 17100 के लेवल के आसपास कारोबार कर रहा है। शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में दोनों में एक-एक प्रतिशत की बढ़त देखने को मिल रही है।

ग्लोबल मार्केट में अच्छी तेजी के बाद भारतीय बाजारों के भी तेजी के साथ खुलने के संकेत मिले। अमेरिकी बाजार में लगातार दूसरे दिन उछाल दर्ज किया गया। Dow Jones 330 अंक उछलकर बंद हुआ वहीं नैस्डैक और S&P 500 इंडेक्स में एक-एक फीसदी की मजबूती आई। वैश्विक बाजारों में दिखी मजबूती के बाद एशियाई बाजारों का मूड भी बढ़िया है, ज्यादातर एशियाई बाजार हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं। SGX निफ्टी 200 अंक उछल कर 17100 के ऊपर कारोबार कर रहा है।

जापान के निक्केई इंडेक्स में भी 0.27% की बढ़त दिख रही है। वहीं, दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 0.6 फीसदी और Kosdaq में 0.56 फीसदी की तेजी दिख रही है। बता दें कि भारतीय शेयर बाजार में FIIs ने गुरुवार को नकद में 1638 करोड़ रुपए की खरीदारी की है जबकि DIIs ने नकद में 600 करोड़ रुपए की खरीदारी की।

ग्लोबल बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी देखी जा रही है। ब्रेंट क्रूड 108 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut-Sardhana News: आंधी तूफान लेकर आया आफत,बिजली के पोल टूटे बत्ती गुल, पेड़ गिरने से लगा जाम

जनवाणी संवाददाता |सरूरपुर/रोहटा : बुधवार की देर शाम अचानक...

Meerut News: HIIMS अस्पताल पर किडनी ठीक करने के नाम पर पच्चीस लाख की ठगी का आरोप

जनवाणी संवाददाता |जानी खुर्द: चौधरी चरण सिंह कावड़ मार्ग...
spot_imgspot_img