Monday, September 25, 2023
HomeUttar Pradesh Newsदो पक्षों में पथराव, फायरिंग की घटना से हडकंप, वीडियो वायरल

दो पक्षों में पथराव, फायरिंग की घटना से हडकंप, वीडियो वायरल

- Advertisement -
  • दूसरी तरफ से पथराव तो एक तरफ से हुई फायरिंग

जनवाणी संवाददाता |

कैराना: कैराना कस्बे में कुरैशी और गाडा बिरादरी के दो पक्षों में मंगलवार की रात को मामूली कहासुनी के बाद मारपीट पथराव हो गया। एक तरफ से पथराव हो रहा था तो दूसरी तरफ से फायरिंग की घटना से भगदड मच गई।

34 6

पुलिस के पहुंचने पर दोनों पक्षों के आरोपी फरार हो गए। इस घटना की वीडियो अलसुबह ही सोशल मीडिया पर वायरल होने से पुलिस में हडकंप मच गया। पुलिस अब घटना के आरोपियों की तलाश में जुटी है।

कैराना कस्बे के मोहल्ला हमामबाडा में कुरैशी समाज और गाडा बिरादरी के दो पक्षो में मंगलवार को झगडा हो गया था। जिसको लेकर दोनों पक्षों की तरफ से पथराव हो गया। एक तरफ से पथराव किया गया तो दूसरी तरफ से की फायरिंग हो गई, देशी मस्कट हथियार से फायरिंग से भगदड मच गई।

वहीं फायरिंग व पथराव से मोहल्ले में दहशत व्याप्त हो गई। कुरैशी समाज के युवकों द्वारा खुलेआम फायरिंग होना बताया जा रहा है। बुधवार सुबह इस मामले की वीडियो वायरल होने के बाद से पुलिस में हडकंप मचा हुआ है। एसपी के आदेश पर पुलिस अब आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

- Advertisement -
- Advertisment -spot_img

Recent Comments