जनवाणी संवाददाता |
भूतपुरी: माननगर शाहपुर जमाल मार्ग पर स्थित बनैली नदी से फिर से पी एन सी की आड़ में खनन ठेकेदारों ने खनन शुरू कर दिया है जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण लेखराज सिंह पिंटू कुमार राजीव कुमार नन्हे सिंह आदि ने बताया कि खनन के डंफर चलने से मार्ग पर धूल मिट्टी उड़ती है जिससे राहगीरों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है वही उड़ती धूल मिट्टी से हवा के जरिये संक्रामक बीमारी फैलने का खतरा पैदा हो सकता है।
ग्रामीणों ने बताया कि नदी में पानी आने के बजह से खनन ठेकेदार ने खनन का कार्य बरसात में बंद करा दिया था अब नदी में करीब एक फिट पानी चल रहा है जिसे खनन ठेकेदार ने बनैली नदी के मुख्य मार्ग के निकट मिट्टी डालकर पानी को रोककर खनन का काम फिर से शुरू करा दिया है।
मुख्य मार्ग पर नदी का रुके हुए पानी से गढ्ढे बन गए है जिससे दुपहिया सवार वाहनों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। ग्रामीणों ने बताया कि खनन के डम्फर चलने से माननगर के समीप रोड गहरे गढ्ढो में तब्दील हो गई है जिससे आवाजाही में कड़ी परेशानी उठानी पड़ रही है ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों से पी एन सी की आड़ में चलाए जा रहे खनन को बंद कराने की मांग की है।