Wednesday, July 3, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutधरतीपुत्रों की फसल बर्बाद कर रहे आवारा गोवंश

धरतीपुत्रों की फसल बर्बाद कर रहे आवारा गोवंश

- Advertisement -
  • सड़कों पर घूमने से हादसों की संभावना बढ़ी
  • गोवंशों के पेट भरने की योजना धरातल पर नहीं चढ़ी परवान

जनवाणी संवाददाता |

परीक्षितगढ़: प्रदेश सरकार ने करोड़ों की लागत से गोशाला का निर्माण कराकर गोवंशों की देखभाल करने की व्यवस्था की है। सरकार गोवंश की देखभाल पर प्रतिमाह लाखों रुपये खर्च कर रही है, लेकिन आवारा भूखे गोवंश से किसान की फसल को बर्बाद कर रहे हैं तथा आम जनता भी परेशान हो रही है।

इन आवारा गोवंश से हर समय हादसों का खतरा बना रहता है। क्षेत्र में इनकी संख्या बढ़ती जा रही है। गोवंश किसानों की फसलों को खा रहे हैं। जिससे किसानों को भारी दिक्कतें हो रही है, लेकिन नगर पंचायत इस ओर ध्यान नहीं दे रही है। जबकि नगर में गोशाला का निर्माण किया गया है।

नगर व ब्लॉक क्षेत्र सहित आसपास के गांवों के लोग आवारा घुमने वाले गोवंश से आए दिन परेशान बने हुए हैं। गोवंश किसानों की फसलों को नुकसान व खुर्द-बुर्द कर रहे हैं। किसान फसल बचाने के लिए रखवाली करने को मजबूर है। किसान पंकज त्यागी, नरेश गुर्जर, कांति प्रसाद, नरेंद्र कुमार, महेंद्र त्यागी, मुनीफ अहमद, इस्लामुद्दीन उर्फ लाल्ला, सतपाल सैनी, निजामुद्दीन, रकम सिंह, कामेश गुर्जर, विक्रम गुर्जर, चरण गुर्जर, सात्ते सिंह, चौधरी ओमवीर, चौधरी नरेंद्र, पप्पू, जय प्रकाश, रामपाल, ओम प्रकाश आदि का कहना है कि रात-दिन रखवाली करने के बावजूद आवारा गोवंश के फसल को चटकर जाते हैं।

फसल के बचाव के लिए तारबंदी भी बेकार साबित हो रही है। सरकार गोवशों को बचाने की बात करती है। वहीं, दूसरी ओर आवारा गोवंशों को पेट भरने के लिए गोशाला का निर्माण कराया है, लेकिन आवारा गोवंश किसानों की फसलों को खा रहे हैं। जिससे किसानों के परिवार पर आर्थिक संकट पैदा हो रहा है।

समस्या से छुटकारा पाने के लिए किसानों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत कर समाधान की मांग कर चुके हैं। वहीं, इस संबंध में वन क्षेत्राधिकारी जगन्नाथ कश्यप ने बताया कि आवारा गोवंश से हमारे विभाग का कोई लेना-देना नहीं है। इस बारे में एसडीएम मवाना अखिलेश यादव ही किसानों की समस्या का समाधान कर सकते हैं।

आवारा गोवंशों की बढ़ रही तादाद

नगर व क्षेत्र के गांव सौंदत्त, बढ़ला आठ बढ़ला 12, ललियाना, अमरसिंहपुर, दयालपुर, खटकी, अगवानपुर, नीमका, सिखेड़ा, पूठी, राजपुर, मवी, ऐंचीकलां, ऐंचीखुर्द, चितमाना शेरपुर आदि में गोवंश किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। जबकि नगर में कान्हा गोशाला संचालित है, लेकिन इन्हें पकड़ने का काम नहीं हो
रहा है।

किसानों के साथ व्यापारी भी परेशान

नगर में आवारा गोवंश व्यापारी की दुकानों के बाहर रखा सामान को खा रहे हैं। गोवंश को खदेड़ने पर उग्र हो जाते हैं। जिससे कभी भी हादसा होने का अंदेशा बना रहता है। किसानों के साथ-साथ व्यापारियों को भी भारी नुकसान पहुंच रहा है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments