- जिले में अधिकारियों की लापरवाही से हो रही निराश्रित गोवंशों की दुर्गति
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: यदि कोई पशु मर जाए और आवारा कुत्ते उसे अपना निवाला बनाएं तो कम से कम उक्त मृत पशु को कोई दर्द तो महसूस नहीं होता, लेकिन यदि कोई पशु जीवीत है और कुत्तों द्वारा उसे नोंच-नोंच कर खाया जा रहा है तो उक्त पशु के असहनिय दर्द को केवल वही पशु जान सकता है जिसके साथ ये दर्दनाक वाकिया पेश आया हो।
जिले में आजकल अधिकांश छोटे निराश्रित गोवंशों को इस असहनीय पीड़ा का सामना करना पड़ रहा है। किसी ने आवारा कुत्तों से छोटे निराश्रित गोवंशों को बचा लिया तो ठीक नहीं तो आवारा कुत्तों द्वारा उन्हें नोंच-नोंच कर खाते हुए उनकी जीवन लीला को ही समाप्त किया जा रहा है। संबन्धित अधिकारी इस बाबत घोर लापरवाही बरत रहे हैं। जिसके कारण छोटे निराश्रित गोंवश की जिले में लगातार दुर्गति हो रही है।
बतादें कि जिले में इस वक्त अधिकांश छोटे निराश्रित गोवंशों को एक बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। आवारा कुत्ते लगातार छोटे निराश्रित गोवंशों को जीते-जी अपना निवाला बना रहे हैं। आवारा कुत्तों द्वारा जीते-जी निराश्रित गोंवश को घेर कर पहले नीचे गिराया जा रहा है। फिर एक-एक करके उनके अंगों को कु त्तों द्वारा नोंच-नोंच कर खाया जा रहा है। ऐसी कई घटनाएं जिले के अलग-अलग हिस्सों में देखने को मिल रही हैं। कस्बा खिवाई के जंगल में अभी कुछ दिन पहले आवारा कुत्तों ने एक छोटे निराश्रित गोंवश को जीते-जी खा लिया था।
ताजा मामला जनपद के गांव कलीना से है जहां रविवार अल सुबह एक छोटे निराश्रित गोंवश को आवारा कुत्तों ने घेर कर नीचे गिरा गिरा दिया और उसके अंगों को नोंच-नोंच कर खाना शुरु कर दिया। छोटा गोंवश असहनिय दर्द के कारण काफी देर तक रांभता रहा। गोवंश की तेज रांभने की आवाज सुनकर नजदीकी निवासियों में से एक महिला व एक पुरुष ने जब मौके पर आकर देखा तो आवारा कुत्तों का एक बड़ा झुंड उसे नोंच-नोंच कर खा रहा था। अंधेरा होने के कारण आनन-फानन में एक घर के बाहर लगी लाइट को जलाकर उजाला किया गया
और आवारा कुत्तों से उक्त छोटे गोंवश को छुडाया गया। लेकिन तब तक कुत्तों ने छोटे गोंवश का एक कान पूरी तरह से खा लिया था। वहीं पूरे शरीर को कुत्तों ने नोंच रखा था। एक छोटे बालक ने दिन निकलने तक उक्त निराश्रित गोवंश को कुत्तों से बचाए रखा। दिन निकलने के बाद बच्चों ने ही एक समाज सेवक को बुलाकर उसकी मरहम पट्टी कराई और उसे कुछ दर्द निवारक इंजेक्शन दिए गए। जिसके कारण छोटे गोवंश की जान बचाई जा सकी। उक्त गोवंश की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है।
खूंखार हो रहे बंदर, लोगों पर कर रहे हमला
मेरठ: मेरठ-बड़ौत मुख्य मार्ग पर बंदरों के आतंक से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बंदर मुख्य मार्ग पर आवागमन करने वाले बाइक व साइकिल सवारों के अलावा पैदल चलने वाले राहगीरों पर हमला कर रहे हैं। लोगों ने बंदरों की नसबंदी कराने की मांग की है। मेरठ-बड़ौत मुख्य मार्ग पर कई जगह बंदरों द्वारा राहगीरों पर हमला किया जा रहा है। जिसमें पूठ खास गंगनहर, कैथवाड़ी बिजली घर और कलीना-खिवाई के समीप सड़क पर आवागमन करने वाले राहगिरों पर बंदर हमला कर रहे हैं।
पूठ खास के समीप रविवार को एक बाइक सवार को बंदरों ने अपना निशाना बनाया। बाइक सवार सडक किनारे खडा होकर फोन पर बात कर रहा था। तभी अचानक बंदरों के झुंड ने उसे घेर लिया। बाकी राहगीरों द्वारा बामुश्किल उसे बंदरों से बचाया गया। उधर, कैथवाड़ी बिजलीघर के समीप एक साइकिल सवार को बंदरों ने घेर लिया जिसे भट्टे पर कार्य करने वाले कुछ मजदूरों ने बचाया। वहीं गांव कलीना के समीप खेतों पर चारा लेने जा रही महिलाओं पर बंदरों ने हमला बोल दिया।
काफी मुश्किल से अन्य लोगों ने उन्हें बंदरों से छुडाया। मेरठ-बड़ौत मुख्य मार्ग पर रोजाना आवागमन करने वाले कुछ राहगीरों और स्थानीय लोगों का कहना है कि पशुपालन विभाग को बंदरों की नसबंदी करानी चाहिए ताकि इनकी तादात में कमी आ सके। उधर, कुछ किसानों ने बताया कि बंदरों की तादात में दिन-प्रतिदिन इजाफा हो रहा है। खेतों में कार्य करने के दौरान कई बार बंदरों द्वारा हमला किया जा रहा है।