Thursday, January 9, 2025
- Advertisement -

Stree 2: किंग खान की ‘पठान’ का भी तोड़ा रिकॉर्ड, ‘स्त्री 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर किया 500 करोड़ से भी ज्यादा का कलेक्शन

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘स्त्री 2’ दर्शकों को बहुत पंसद आई। इस फिल्म ने किंग खान की फिल्म ‘पठान’ का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

दरसअल, अमर कौशिक की हॉरर कॉमेडी ‘स्त्री 2’ ने एसएस राजामौली की ‘बाहुबली 2’ के हिंदी वर्जन को पीछे छोड़ दिया। सैकनिलक की रिपोर्ट के मुताबिक इसके एक दिन बाद ही श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म ने रिलीज के 25 दिन बाद सिद्धार्थ आनंद की ‘पठान’ को पछाड़कर भारत में दूसरी सबसे अधिक कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है। पिछले साल रिलीज हुई ‘पठान’ में शाहरुख खान ने मुख्य भूमिका निभाई थी।

घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितना हुआ?

वहीं, बीते शनिवार को ‘स्त्री 2’ का अपना कुल घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 516.25 करोड़ रुपये तक पहुंचा, जिसके बाद फिल्म प्रभास-स्टारर ‘बाहुबली 2’ के हिंदी वर्जन से आगे निकल गई और भारत में तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई। हालांकि, इसके बाद यह पिछले साल की शाहरुख खान की दो ब्लॉकबस्टर फिल्मों ‘जवान’ और ‘पठान’ से पीछे रह थी।

इसके अलावा रविवार को ‘स्त्री 2’ ने 11 करोड़ रुपये और जोड़े, जिससे इसकी कुल कमाई लगभग 527 करोड़ रुपये हो गई, इस प्रकार पठान ( 524.53 करोड़ रुपये)को पीछे छोड़ दिया । यह अब भारत में दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है। हालांकि, पहला स्थान हासिल करने के लिए इसे अभी भी लंबा सफर तय करना है। इस लिस्ट के टॉप पर अभी भी ‘जवान’ ने अपनी जगह पक्की कर रखी है।

बता दें कि ‘स्त्री 2’ में श्रद्धा के अलावा राजकुमार राव , पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना जैसे स्टार कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म दिनेश विजान की हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा है, जिसमें भेड़िया और मुंज्या जैसी फिल्में भी शामिल हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Rasha Thandani: क्या राशा थडानी कर रही है इस क्रिकेटर को डेट? क्यो जुड़ा अभिनेत्री का नाम

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Latest Job: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने इन पदों पर निकाली भर्ती, यहां जाने कैसे करें आवेदन

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट में आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img