नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। चुलबुली एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपनी अपकमिंग फिल्म जिगरा को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। इस फिल्म में वह एक्शन रोल में नजर आने वाली हैंं। हाल ही में इस फिल्म का टीजर-ट्रेलर सामने आया है तब से ही दर्शक बेसर्बी से इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहें हैं। धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी वसन बाला की यह फिल्म साल 1993 में रिलीज हुई श्रीदेवी और संजय दत्त की फिल्म से प्रेरित हैं।
फिल्म ‘जिगरा’ की रिलीज का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है। धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म में ‘गंगुबाई काठियावाड़ी’ एक्ट्रेस पहली बार दमदार एक्शन करते हुए दिखाई देंगी।
फिल्म जिगरा के डायरेक्टर वसन बाला के निर्देशन में बनी इस फिल्म से आलिया भट्ट और वेदांग के अब तक कई पोस्टर सामने आ चुके हैं। यहां तक कि बीते दिन ही मूवी का टीजर ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसमें दर्शाया था कि अपने भाई की सुरक्षा के लिए आलिया भट्ट किसी भी हद तक जा सकती हैं।