Sunday, July 6, 2025
- Advertisement -

टेंपो से गुंडा टैक्स वसूलने पर कड़ी कार्रवाई, चार दारोगा लाइन हाजिर

  • लालकुर्ती, कंकरखेड़ा और सरधना थाना क्षेत्र में चला अभियान
  • पुलिस ने चार टेंपो भी कब्जे में लिए, पुलिस जीप का चालक भी लाइन हाजिर

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: विभिन्न थाना क्षेत्रों में संचालित अवैध आॅटो और वाहन स्टैडों से गुंडों द्वारा अवैध वसूली और रंगदारी वसूले जाने की सूचना पर एसएसपी ने कार्रवाई के लिये सरधना, कंकरखेडा और लालकुर्ती को कार्रवाई करने को कहा। तीनों थानेदारों ने जब जीरो माइल, कंकरखेड़ा और सरधना में गुंडा टैक्स वसूलने वालों के खिलाफ अभियान चलाया तो पांच रंगदारी वसूलने वाले पकड़े गए। जिनके विरुद्ध अवैध वसूली सम्बंधी कुल तीन मुकदमे दर्ज किये गए और चार टेंपो जब्त किये गए। पुलिस के सरंक्षण में वसूले जा रहे गुंडा टैक्स पर पहली बार कार्रवाई हुई है।

थाना सरधना पर प्रवेश पुत्र भरत सिंह निवासी मोहल्ला चौकी चमारान कस्वा, शहदा उर्फ गुड्डू पुत्र सफदर अली निवासी ग्राम खिर्वा जलालपुर थाना सरधना एवं थाना कंकरखेड़ा पर देवेन्द्र पुत्र भंवर सिंह निवासी त्रिलोकपुरी थाना कंकरखेड़ा थाना लालकुर्ती पर कासिम पुत्र जमील अहमद और बिलाल पुत्र जमील अहमद निवासी तारापुरी थाना ब्रहमपुरी मेरठ के विरूद्व मुकदमे दर्ज किये गये हैं।

08 27

सरधना के मुख्य चौराहे पर बने अवैध टेंपो स्टैंड और उस पर गुंडा टैक्स वसूली करने वालों पर पुलिस को कार्रवाई करनी ही पड़ गई। एसएसपी ने सरधना पुलिस को सख्त किया तो शनिवार को कार्रवाई अमल में लाई गई। पुलिस ने दिन निकलते ही चार टेंपो कब्जे में ले लिए। साथ ही टेंपों से पैसे वसूलने वाले आरोपी को भी पुलिस ने पकड़ कर हवालात में डाल दिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त आदेश हैं कि कहीं भी अवैध टेंपो स्टैंड या टैक्सी स्टैंड नहीं चलने चाहिए।

ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई हो। पूरे प्रदेश में कार्रवाई हुई। मगर सरधना में मुख्य चौराहे पर बने अवैध टेंपो स्टैंड पर पुलिस हाथ नहीं डाल सकी। यहां बाकायदा टेंपो से गुंडा टैक्स तक वसूला जा रहा था। सरधना पुलिस उच्चाधिकारियों को भी गुमराह करती रही। मगर अब एसएसपी रोहित सिंह सजवाण सख्त हुए तो पुलिस को कार्रवाई करनी पड़ी। शनिवार को दिन निकलते ही पुलिस ने चार टेंपो कब्जे में ले लिए। साथ ही टेंपो से वसूली करने वाले को भी हिरासत में ले लिया।

पुलिस आरोपी को पकड़ कर कोतवाली लाई और हवालात में डाल दिया। एसएसपी ने प्रभारी चौकी लालकुर्ती अवनेश कुमार, कंकरखेड़ा चौकी प्रभारी प्रमोद कुमार, दारोगा महेश कुमार, सरधना चौकी प्रभारी सूर्यदीप सिंह और सरधना थाने के चालक प्रदीप को लाइन हाजिर कर दिया गया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Muzaffarnagar News: श्रीराम लॉ कॉलेज में बेटियों का परचम

जनवाणी संवाददाता |मुजफ्फरनगर: श्रीराम कॉलेज ऑफ लॉ के बीएएलएलबी...

Kapil Sharma: कनाडा में कपिल शर्मा का नया कैफे लॉन्च, पत्नी गिन्नी भी हैं बिजनेस पार्टनर

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img