मेरठ: पब्लिक स्कूल अभिभावक संघ के अध्यक्ष एडवोकेट कपिल राज शर्मा ने महिला अधिवक्ता अधिवक्ता अंजली गर्ग की हत्या करने वाले आरोपियों के लिए कोई भी सजा बहुत कम है।
एडवोकेट कपिल राज शर्मा ने जिलाधिकारी और पुलिस प्रशासन से मांग उठाई है कि हत्यारोपियों शालू बेकरी माधवपुरम के मालिक यशपाल सिंह, प्रॉपर्टी डीलर सुरेश भाटी और नीरज शर्मा सहित सभी की सम्पत्तियां भी अविलम्ब जब्त की जाए, जिससे ये गुनहगार समाज में अन्य किसी को अपना भय ना दिखा सकें और इस तरह की जघन्य अपराध करने वालों को नसीहत मिल सके।