नई दिल्ली: स्पोर्ट्स ने फीफा-21 टीम आॅफ द ईयर की घोषणा की। 11 साल में पहली बार अर्जेंटीना और बार्सिलोना के स्टार स्ट्राइकर लियोनल मेसी को इस टीम में जगह नहीं मिली है। फीफा 21 टीम में रियल मैड्रिड के स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो, बायर्न म्यूनिख के रॉबर्त लेवानदॉस्की और मैनचेस्टर सिटी के केविन डी ब्रुइन जैसे खिलाड़ी हैं। फीफा-21 टीम के लिए 10 मिलियन से ज्यादा लोगों ने वोट किए। टीम में 2019-20 सीजन में यूईएफए चैंपियंस लीग जीतने वाली बायर्न म्यूनिख क्लब के सबसे ज्यादा 4 प्लेयर्स हैं। टीम में लिवरपूल के 2, रियल मैड्रिड, मैनचेस्टर सिटी, पेरिस सेंट जर्मेन, युवेंटस के 1-1 खिलाड़ी हैं। वोटिंग में रोनाल्डो और लेवानदॉस्की को सबसे ज्यादा 98 रेटेड कार्ड्स मिले। वहीं, एम्बाप्पे को 97 रेटेड कार्ड्स मिले। लेवानदॉस्की ने 2019-20 सीजन में 55 मैच में 47 गोल किए। वहीं, रोनाल्डो ने 46 मैच में 37 गोल किए थे। मेसी के नाम 44 मैच में 31 गोल थे। स्पोर्ट्स ने 2011 से फीफा टीम आॅफ द ईयर की शुरूआत की थी। मेसी तब से लेकर 2020 तक सभी टीमों में शामिल किए गए। उन्होंने 2020-21 सीजन में अब तक 14 गोल किए हैं।