Friday, January 24, 2025
- Advertisement -

टोल फ्री को लेकर प्लाजा पर तीसरे दिन धरना जारी

जनवाणी सवांददाता |

गागलहेड़ी: टोल फ्री को लेकर तीसरे दिन भी सपाईयों का धरना प्रदर्शन जारी है। उमर अली खान ने धरने स्थल पर पहुचकर कार्यकर्ताओ व क्षेत्रीय लोगो का हौसला बढ़ाया, उमर अली खान ने कहा यह लोग यह सोच रहे है कि हम 2 चार दिन धरने पर बैठकर उठ जाएगें यो यह इनकी भूल है, धरना टोल फ्री कराकर ही खत्म होगा।

उन्होंने यह भी कहा कि प्रसासन को रविवार के दिन तक का समय दिया हुआ है, अगर कोई समाधान नही होता है तो ताकत सोमवार के दिन सब देखेगे। वही धरने स्थल पर दिन रात समय दे रहे वरिष्ठ जिलाउपाध्यक्ष फरहाद आलम गाढा अपने साथियों संग धरने पर क्षेत्रीय लोगो के लिए एक एक मिनिट का समय धरने स्थल पर दे रहे है।

फरहाद आलम ने कहा कि प्रसासन यह धरना हल्के में ना ले, प्रसासन यह याद रखे कि आने वाले समोवार को बड़ा आंदोलन होने वाला है। फरहाद ने बताया कि क्षेत्रीय लोग लगातर दिन रात धरने पर बैठकर प्रदर्शन कर रहे है, 6 तारीख के बाद धरने स्थल पर बैठे कार्यकर्ता व ग्रामीणों की आवाज सुनने ना तो कोई अधिकार आया है और ना टोल प्रबन्धन इन्हें यह फर्क नही पड़ रहा है कि दिन व काली सर्द भरी रात को यहां धरने पर बैठे है।

फरहाद ने कहा कि 6 तारीख में तम्बू गढ़ने के बाद से फतेहपुर पुलिस का एक होमगार्ड तक भी धरने स्थल तक नही पहुचा है। फरहाद ने यह भी बताया कि आसपास के ग्रामीण लगातर धरने पर बैठे सभी लोगो के लिए खान पिन की व्यवस्था कर रहे है। ब्लॉक अध्यक्ष मनसूब अली कहा को टोल कर्मी तानाशाही करने पर लगे है, लोकल लोगो से अभ्र्द्त व्यवहार गाली गलौच तक कर देते है, यह कतई बर्दाश्त नही किया जाएगा।

अभी यहां तीन दिन ही हुए धरने पर बैठे हुए लेकिन चाहे हमे सोमवार आंदोलन के बाद धरना जारी रखना पड़े तो यह धरना जारी रहेगा। लेकिन टोल फ्री कराकर ही अब सांस लिया जायेगा। वही धरने पर बैठे सभी कार्यकर्ताओ ने अवैध वसूली नही चलेगी जैसे जमकर नारे लगाए।

वही उमर अली खान ने यह भी कहा की आने वाले सोमवार को आंदोलन में जो भी होगा उसका जिम्मेदार प्रसासन होगा। फैजान प्रधान, इस्लाम अल्वी, संजय वालिया, मनसूब अली, राव शमीम, आलम राव, जीशान राव, इरशाद सलमानी, सोना पण्डित, शहनवाज, फरमान हाजी छोटा, जुनैद, उमर गाढा, शहनवाज, आदि उपस्थित रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Nia Sharma: निया ने थाईलैंड से आग वाला स्टंट करते हुए वीडियो किया शेयर, फैंस कर रहे तारीफ

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img