जनवाणी संवाददाता |
बागपत/बिनौली: बरनावा गांव में चकबंदी में अधिकारियों की मनमानी से त्रस्त एक किसान ने अपने स्वजनों संग गुरुवार की देर शाम पुलिस चौकी के पास बेमियादी धरना शुरू किया।
बरनावा गांव निवासी आदेश शर्मा को यहां हुई चकबंदी में तीन दशक से अधिक समय बाद भी अपनी जमीन नही मिल पाई है। किसान द्वारा शासन के अधिकारियों से गुहार लगाई। जिसके बाद चकबंदी विभाग के अधिकारियों ने किसान के चक की नापतोल कर निशानदेही की थी।
हालांकि जमीन में फसल खड़ी होने के चलते कब्जा नही मिल सका था। किसान का आरोप है कि अब चकबंदी अधिकारियों ने अब इस जमीन पर मनमानी कर स्टे दे दिया है। चकबंदी अधिकारियों की मनमानी से क्षुब्ध होकर किसान दिनेश शर्मा ने अपने स्वजनों आदेश व ऋषिदेव व एक अन्य किसान यासीन के साथ पलिस चौकी के पास बेमियादी धरना शुरू किया। किसान ने न्याय नही मिलने तक धरना जारी रखने की भी चेतावनी दी।