Sunday, May 4, 2025
- Advertisement -

कॉपियों में रोल नंबर तक नहीं लिख पाए छात्र

  • मूल्यांकन में सामने आ रही परीक्षा केंद्रों की खामियां
  • कक्ष निरीक्षकों ने बढ़ाई परीक्षकों की मुश्किलें

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानि यूपी बोर्ड ने कक्षा पांचवीं तक का ज्ञान नहीं रखने वालों से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा करा दी। ऐसे छात्रोंं की योग्यता व उनकी उत्तर पुस्तिकाएं बयां कर रही है। बोर्ड परीक्षाओं का मूल्यांकन करने वाले परीक्षक ऐसे विद्यार्थियों की कॉपियों को देखकर सर पकड़ रहे है। 10वीं की परीक्षा देने वाले अधिकांश छात्र न तो अंकों में ही रोल नंबर सही से लिख पाए हैं और न ही शब्दों में। उससे भी बढ़कर अज्ञानी कक्ष निरीक्षक साबित हुए हैं,जिन्हें कॉपियों का निरीक्षण करते समय छात्रों की खामियां की नहीं नजर आई।

बता दें कि इस समय शहर के चार स्कूलों में उत्तर पुस्तिकाओं के मूूल्यांकन का कार्य चल रहा है। इसमें जहां छात्रों की योग्यता का स्तर सामने आ रहा है वहीं शिक्षकों की योग्यता की कलई भी खुल रही है। परीक्षकों को बड़ी संख्या में ऐसी कॉपियां मिल रही है,जिनमें छात्रों ने अंकों व शब्दों में भिन्न-भिन्न रोल नंबर लिख दिए हैं। ऐसे में परीक्षकों को केंद्र प्रभारियों को रोल नंबर पता करने में मशक्कत करनी पड़ रही है। कक्ष निरीक्षकों द्वारा की गई खामियां भी परेशानी का सबब बन रही है।

क्योंकि उन्होंने भी एक ही समय हुई दो परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं को मिला दिया है। कैमस्ट्री की कॉपियों का मूल्यांकन कर रही शिक्षिका पूनम ने बताया कि अधिकांश छात्रों ने हाईस्कूल की कॉपियों में रोल नंबर सही से नहीं लिखे हैं। यह कक्ष निरीक्षकों की गलती की वजह से हो रहा है। क्योंकि 10वीं की परीक्षा विद्यार्थी पहली बार देते हैं, उन्हेें कॉपियों में दी जानकारी भरने के लिए शिक्षकों को बताना जरूरी होता है।

नकल के संदेह वाली कॉपियों की हो रही स्क्रीनिंग

जिले के चार केंद्रों पर मूल्यांकन का कार्य चल रहा है। इस वर्ष शिक्षकों द्वारा किए जा रहे मूल्यांकन कार्य में सबसे अधिक कॉपियां खाली मिल रही है या फिर परीक्षार्थियों ने परीक्षकों से पास होने की गुहार करते हुए नजर आ रहे है। वहीं चारों केंद्रों पर नकल का संदेह वाली कॉपियों की स्क्रीनिंग भी की जा रही है। परीक्षकों का मनाना है कि इस वर्ष बहुत अच्छा परीक्षा परिणाम जारी नहीं हो पाएगा।

परीक्षार्थियों ने नहीं दिए शतप्रतिशत जवाब

परीक्षकों की माने तो हाईस्कूल में बच्चों ने काफी सवाल छोड़े हैं। इंटर में भी शतप्रतिशत पेपर हल करने वाले छात्रों की संख्या कम है। वहीं कॉपियों में नोट निकलने का सिलसिला भी जारी है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Mango Ice Cream Recipe: अब बाजार जैसा स्वाद घर पर! जानें मैंगो आइसक्रीम बनाने की आसान विधि

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

भारत-पाक तनाव के बीच अमेरिका ने बनाई गुप्त रणनीति, ​जानिए क्या है असीम मुनीर की योजना?

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Bijnor News: नगर में गैर समुदाय के युवकों ने की गुंडागर्दी, रिपोर्ट दर्ज

जनवाणी संवाददाता |चांदपुर: देर रात नगर धनौरा के फाटक...
spot_imgspot_img