- कालेज की रसशाला में ही बीएएमएस के छात्रों ने किया प्रयोग
जनवाणी ब्यूरो |
बिजनौर: बीआईटी के बीएएमएस के छात्र-छात्राओं ने भगवंत आयुर्वेदिक कालेज की रसशाला में इम्यिूनिटी बूस्टर च्यवनप्राश एवं आंवला जैम तैयार किया है। भगवंत आयुर्वेदिक कालेज की रसशाला में इम्यिूनिटी बूस्टर च्यवनप्राश एवं आंवला जैम के निमार्ण से स्वस्थ भारत एवं सशक्त भारत के निमार्ण में एक नया कदम है।
भगवंत आयुर्वेदिक कालेज भगवंतपुरम मुजफफरनगर के बीएएमएस द्वितीय वर्ष एवं तृतीय वर्ष के छात्रों ने अपने र्कोडीनेटर डा. विशाल कुमार द्वारा अपने विभाग के शिक्षकों एवं शिक्षकाओं डा. पूनम अग्रवाल, डा. मोनिका, डा. नीदा कमर, डा. पूजा के मार्गदर्शन में एवं अखिल भारतीय आर्युवेद संस्थान नई दिल्ली से शिक्षित डॉक्टर की सहायता से पूर्ण आयुर्वेंदिक रीति से इम्यूनिटी बस्टूर च्यवनप्राश एवं आॅवला जैम अपनी रसशाला में बनाकर समाज के लिए समर्पित किया है।
छात्र एवं छात्राओं ने दिन-रात लगकर प्राकृतिक प्रदत्त अवयवों के समावेश से इम्यूनिटी बूस्टर च्यवनप्राश तैयार किया। जिसके प्रयोग से सर्दी, जुकाम, श्वास, ज्वर, काश, क्षतक्षीण जैसी अन्य बिमारियों से बचा जा सकता है। इसके सेवन सें मानव शरीर में रोगों से लड़ने की क्षमता का विकास होता है और प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। इस इम्यिूनिटी बूस्टर को बनाने में रजत, पारस, शुभम, गीतांजली, स्वाती, जूबी, शकिब, पीयूश, आकाश, सदफ, इकराम, देवेन्दू, अंजुमन आदि छात्रों ने महत्वपूर्ण भूमिका निर्वहन की।छात्र एवं छात्राओं ने स्टॉल लगाकर अपने विभाग द्वारा तैयार इम्यिूनिटी बूस्टर की प्रदर्शनी की।
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डा. विराज त्यागी , सहनिदेशक डा. राघव मेहरा, एसोसिएट डीन डा. शिवानी चौहान, डा. कावेन्द्र कुमार अदि उपस्थित रहे। संस्थान के चेयरमैन इंजि. डा. अनिल सिंह ने छात्रों की इस महत्वूर्ण उपलब्धि पर बधाई दी।