- 22 जनवरी को दवाई लेने जाते समय बाइक सवारों ने की थी दंपति से लूट
- पीड़ित ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार
जनवाणी ब्यूरो |
बिजनौर: 22 जनवरी को वैद्य से दवाई लेने जा रहे दंपति से बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर नकदी व कुंडल लूट लिए थे। करीब एक सप्ताह बाद भी किरतपुर पुलिस न तो लूट की रिपोर्ट दर्ज करने को तैयार है और न ही लूट के आरोपियों को पकड़ पा रही। पीड़ित ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।
22 जनवरी को जयपाल सिंह पुत्र कुड़वा सिंह व उनकी पत्नी अनोस देवी निवासी ग्राम गड़ाना थाना कोतवाली शहर गांव भरैकी में वैद्य से दवाई लेने जा रहे थे। धूंधली नहर के पुल के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने तमंचे के बल पर दंपति से 10 हजार रुपये की नकदी व महिला के कानों के कुंडल लूट लिए और फरार हो गए।
घटना की सूचना पीड़ित दंपति ने भनेड़ा पुलिस चौकी पहुंच कर दी। आरोप है कि चौकी इंचार्ज ने पीड़ित को अपने पास से पांच हजार रुपये देकर कहा कि घटना को लूट की न बताकर मारपीट की बताना। इतना ही नहीं उन्होंने तहरीर लिखवाई और उस पर पीड़ित के हस्ताक्षर करा लिए।
अगले दिन पीड़ित को थाना किरतपुर बुलाया गया। जहां पहले से ही एक व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ रखा था। पुलिस ने आरोपी की पहचान करने को कहा परंतु वह कोई और ही था। तब से आज तक किरतपुर पुलिस लूट की रिपोर्ट लिखने व लूट की घटना का खुलासा करने में टाल मटोल कर रही है।
बुधवार को पीड़ित जसपाल सिंह पत्नी को साथ लेकर एसपी से मिले। उन्होंने एसपी से किरतपुर पुलिस को लूट की घटना का खुलाया करने को आदेशित करने की गुहार लगाई। उधर, एसपी डा. धर्मवीर सिंह ने लूट का खुलासा करने के लिए किरतपुर पुलिस को दिशा निर्देश दिए हैं।