Saturday, July 27, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutअंतर विद्यालय प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने स्वच्छ भारत के सपने को कागज...

अंतर विद्यालय प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने स्वच्छ भारत के सपने को कागज पर उतारा

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: सामाजिक संस्था द ग्रोइंग पीपल, मेरठ नगर निगम तथा बीवीजी के संयुक्त तत्वावधान में आज स्वच्छता, जल संरक्षण एवं पर्यावरण सुरक्षा के विषय पर अंतर विद्यालय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें 22 विद्यालयों के 500 से ज्यादा विद्यार्थियों ने रंगोली प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता तथा वेस्ट टू आर्ट की प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया।

महापौर हरिकांत अहलूवालिया ने सभी विजेताओं को पुरस्कार दिए। प्रतियोगिताओं के निर्णायक मंडल में आईएमटी के प्रबंध निदेशक मयंक मोहन गुप्ता, रघुनाथ गर्ल्स डिग्री कॉलेज की प्राचार्य डॉ निवेदिता मलिक तथा सहोदय संस्था के अध्यक्ष तथा ज़ी टी बी पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य डॉक्टर कर्मेंद्र सिंह रहे।

इस अवसर पर बोलते हुए महापौर हरिकांत अहलूवालिया ने कहा ऐसे कार्यक्रमों से जन जागरूकता आती है और हमारी जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है क्योंकि बच्चों ने चित्रों के माध्यम से स्वच्छता और पर्यावरण को लेकर जो समस्याएं दिखाई हैं उनका समाधान हम सबको मिलकर ही खोजना होगा।

ग्रोइंग पीपल की अध्यक्ष अदिति चन्द्रा ने कहा कि देश की युवा पीढ़ी स्वच्छ वातावरण और साफ पानी चाहती है और यह उनका हक है। लेकिन दुनिया की सबसे बड़ी आबादी वाले देश में स्वच्छ वातावरण और साफ पानी का होना, अपने आप में बहुत चुनौती पूर्ण है। लेकिन हम सबको मिलकर भविष्य की पीढ़ी के लिए स्वच्छ पानी और स्वच्छ वातावरण की व्यवस्था करनी ही होगी।

ग्रोइंग पीपल के अध्यक्ष अदिति चन्द्रा तथा बीवीजी मेरठ के इंचार्ज सलिल कुमार शैल के साथ मिलकर अतिथियों का स्वागत किया। सभी अतिथि बच्चों द्वारा की गई चित्रकारी और वेस्ट टू आर्ट में अनुपयोगी वस्तुओं से बनाई गई वस्तुओं को देखकर अभिभूत थे। कार्यक्रम में कराटे एकेडमी के बच्चों द्वारा कोच अनुज कुमार जी के नेतृत्व में रोमांचित कर देने वाली प्रस्तुति दी गई।

ये रहे विजेता

चित्रकला प्रतियोगिता में सीनियर सेक्शन में कनोहर लाल इंटर कॉलेज की निशा प्रथम स्थान रही, द्वितीय स्थान हाजी इंटर कॉलेज की सरगम भारती प्राप्त किया, इस्माइल गर्ल्स इंटर कॉलेज की उज़्मी सैफी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

जूनियर सेक्शन में तीनों पुरस्कार आरजी इंटर कॉलेज ने जीते प्रथम स्थान पारुल द्वितीय स्थान खुशी और राज तृतीय स्थान पर भूमि कश्यप रही।

नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता में कनोहर लाल इंटर कॉलेज सकेत ने प्रथम स्थान, इस्माइल गर्ल्स इंटर कॉलेज ने स्थान द्वितीय स्थान तथा डीएन इंटर कॉलेज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

रंगोली प्रतियोगिता में डीएन इंटर कॉलेज के शुभम कुमार वर्मा ने प्रथम स्थान, शिशुलोक विद्यालय सूरजकुंड ने द्वितीय स्थान तथा एनी बेसेंट पब्लिक स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

वेस्ट टू आर्ट प्रतियोगिता में डीएन इंटर कॉलेज ने प्रथम स्थान बाले राम सरस्वती इंटर कॉलेज ने द्वितीय स्थान तथा शिशु लोक विद्यालय सूरजकुंड ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इनके अलावा संस्था द्वारा पोस्टर कैटेगरी में पांच विद्यार्थियों को विशेष पुरस्कार दिए गए, जिसमें सनातन धर्म सरस्वती शिशु मंदिर कंकरखेड़ा की गुंजन तथा प्रिया जांगिड़, आरजी इंटर कॉलेज की तुबा, रामसहाय इंटर कॉलेज के रजा तथा बालेे राम सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज की ख्याति चौधरी शामिल रहे।

आज के कार्यक्रम में प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर हरपाल सिंह, बीवीजी मेरठ के हेड सलिल कुमार शैल, ऑपरेशन हेड अंकित त्यागी, यूनिट इंचार्ज सौरभ सिंह, एसबीएम के टीम लीडर मयंक मोहन गुप्ता, एसबीएम के आशीष कुमार तथा अंकुर गौतम, आईईसी टीम के युवराज सिंह, प्राची, रवि कुमार, संजीव कुमार, जयराज तथा दीपक कुमार आदि संजय अग्रवाल, महेश चौहान के साथ विद्यालयों के अध्यापक गण प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments