Tuesday, July 15, 2025
- Advertisement -

महिला दरोगा के समर्थन में उतरे अधिवक्ता, कोतवाल के निलंबन की मांग

जनवाणी संवाददाता |

कैराना: एंटी रोमियो की इंचार्ज महिला दरोगा के साथ कोतवाल पर उत्पीड़न के आरोप लगने के बाद एसपी ने कोतवाल की जांच बैठाई तो वहीं बार एसोसिएशन के सैकड़ों अधिवक्ता महिला दरोगा के समर्थन में उतर गए हैं। सभी अधिवक्ताओं ने कोतवाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कराने की मांग की हैं।

बुधवार को कैराना बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष खड़क सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों अधिवक्ता तहसील मुख्यालय पर पहुंचे। जहां पर सभी अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की तथा कैराना कोतवाली प्रभारी प्रेमवीर राणा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की मांग की।

15 6

बाद में अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम उद्भव त्रिपाठी को सौंपा। ज्ञापन में बताया गया हैं कि वर्तमान समय में कैराना थाना अध्यक्ष प्रेमवीर राणा द्वारा एक महिला सब इंस्पेक्टर के साथ उत्पीड़न करने का मामला प्रकाश में आया हैं।

जिसमें थानाध्यक्ष प्रेमवीर राणा थाने पर तैनात एक महिला के साथ अक्सर अभद्र व्यवहार करते हैं। गाली गलोज करते हैं। जिसमें महिला दरोगा द्वारा उच्च अधिकारियों को सूचित किया गया हैं। लेकिन बावजूद इसके महिला दरोगा की कोई सुनवाई नहीं की गई।

जिससे थानाध्यक्ष इतना अभद्र व्यवहार कर रहें हैं। वह महिला दरोगा कैराना नगर में एंटी रोमियो स्क्वायड टीम की इंचार्ज हैं। अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया कि थानाध्यक्ष द्वारा अपने पद का दुरुपयोग करते हुए महिला दरोगा का अपमान किया गया हैं। जो अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ ऐसा व्यवहार करता हैं।

ऐसा अधिकारी अपने क्षेत्र में क्या शांति व्यवस्था बनाने में सक्षम हैं। जो व्यक्ति महिलाओं का सम्मान नहीं कर सकता। ऐसे व्यक्ति को ऐसे पद पर बने रहने का अधिकार नही हैं। अधिवक्ताओं ने कोतवाली प्रभारी प्रेमवीर राणा को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कराने की मांग की तथा मामले में जांच कर कार्यवाही की मांग की है।

इस दौरान अधिवक्ता शालिनी कौशिक, राशिद अली चौहान, नीरज चौहान, आदित्य कुमार, प्रवीन कुमार, मोहम्मद इंतजार, प्रमोद चौहान, चौधरी वसीम, अनुज रावल, जितेंद्र कुमार व अंबर गर्ग आदि अधिवक्ता मौजूद रहें।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Muzaffarnagar News: नाबार्ड के 44वें स्थापना दिवस पर छपार में गूंजा ‘एक पेड़ माँ के नाम’ का नारा

जनवाणी संवाददाता |मुजफ्फरनगर: राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक...

Saharanpur News: सहारनपुर में सावन के पहले सोमवार को शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़

जनवाणी संवाददाता |सहारनपुर: सावन के पहले सोमवार को सहारनपुर...
spot_imgspot_img