जनवाणी संवाददाता |
गागलहेड़ी: देहरादून हाईवे चमारी खेड़ा टोल प्लाजा पर एमएलसी उमर अली खान ने स्थानीय लोगों से वसूले जा रहे टोल टैक्स को लेकर धरना प्रदर्शन किया। समाजवादी के वरिष्ठ नेता व पूर्व एमएलसी उमर अली खान ने कहा कि गागलहेड़ी, छुटमलपुर, बिहारीगढ़ थाना क्षेत्र के सभी गांव टोल फ्री कराया जाए, पिछले दिनों चले टोल प्लाजा में लगातार लोकल लोगों का उत्पीड़न हो रहा है।
कई बार टोल कर्मियों व लोगों के बीच नोकझोंक भी हो चुकी है। इसको लेकर लगातार टोल अधिकारीयो से संपर्क किया जा रहा है। कम से कम तीन थाना क्षेत्र के गांवों तक टोल फ्री कराने को लेकर कई बार बात हो चुकी है। उमर अली खान ने कहा कि लोकल के लोगों से पैसे लेकर पास बनाने नही दिया जायेगा।
आसपास में टोल फ्री कराया जायेगा। जब तक यह मांग पूरी नही की जायेगी, धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। जिसपर टोल अधिकारी ने धरने पर बैठे सभी लोगो से 2 दिन का समय मांगा है। उमर ने कहा कि अगर दो दिन में यह मांग पूरी नही की गई, तो लगातर टोल पर तम्बू गाड़ा जायेगा।
देवबंद के पूर्व विधायक माविया अली ने कहा कि हर जगह टोल प्लाजा के पास में सभी इलाकों का टोल फ्री होता है, वही भगवानपुर में भी टोल के लगे पास लगभग 80 गांवों में टोल फ्री कराया गया है। लेकिन, यहां टोल पर पैसे वसूले जा रहे है। यह बर्दाश्त नही किया जायेगा।
ब्लॉक अध्यक्ष डॉ मनसूब अली ने कहा की टोल जब तक फ्री नही किया जायेगा तब तक प्रदर्शन लगातर जारी रहेगा। फिलहाल टोल कर्मचारियों द्वारा 2 दिन का समय मांगा गया है। दो दिन बाद अगर मांग पूरी नही की गई, तो टोल पर दरी डालकर बैठा जायेगा। इस मौके पर रागिब अली, फरहाद गाड़ा, इस्लाम अल्वी, फैजान प्रधान, हाजी छोटा, विमल, असरफ अल्वी, शहजाद, अमित गुर्जर, राव मुकर्रम, दानिश मलिक, हैदर मुखिया, रविन्द्र सैनी आदि मौजूद रहे।